Liquor Scam: गोवा से गिरफ्तार नवीन केडिया ट्रांजिट बेल के बाद फरार, एसीबी जब्ती की तैयारी

Liquor Scam: झारखंड शराब घोटाला मामले में गोवा से गिरफ्तार नवीन केडिया सरेंडर नहीं करने पर फरार हो गया है। एसीबी अब पांच लाख रुपये जब्त कराने की तैयारी में है।


Liquor Scam:गोवा से गिरफ्तारी, ट्रांजिट बेल पर छूट

Liquor Scam :राज्य में सामने आए शराब घोटाला मामले में गोवा से गिरफ्तार आरोपी नवीन केडिया एक बार फिर जांच एजेंसी की पकड़ से बाहर हो गया है। सात जनवरी को एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने गोवा में छापेमारी कर नवीन केडिया को गिरफ्तार किया था। इसके बाद उसे ट्रांजिट रिमांड पर झारखंड लाने के लिए गोवा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने कुछ सख्त शर्तों के साथ चार दिनों की ट्रांजिट बेल मंजूर की थी।

  • गोवा से गिरफ्तार नवीन केडिया ट्रांजिट बेल के बाद फरार

  • 12 जनवरी तक सरेंडर की शर्त का नहीं किया पालन

  • कोर्ट में जमा पांच लाख रुपये जब्त कराने की तैयारी

  • घटिया शराब आपूर्ति मामले में एसीबी ने माना दोषी

  • आरोपी मूल रूप से छत्तीसगढ़ का निवासी


Liquor Scam:कोर्ट की शर्तों का नहीं हुआ पालन

गोवा कोर्ट की ओर से दी गई ट्रांजिट बेल की शर्तों के अनुसार नवीन केडिया को पांच लाख रुपये की राशि जमा करनी थी, भारत छोड़ने पर रोक थी और 12 जनवरी तक अनुसंधानक के समक्ष सरेंडर करना अनिवार्य था। हालांकि, आरोपी ने न तो तय समय सीमा में सरेंडर किया और न ही कोर्ट की अन्य शर्तों का पालन किया। इस लापरवाही के बाद एसीबी की नजर में नवीन केडिया दोबारा फरार आरोपी बन गया है।

Liquor Scam: पांच लाख की जब्ती को लेकर एसीबी की कार्रवाई

मामले की जानकारी मिलते ही एसीबी ने गोवा कोर्ट में याचिका दायर करने का निर्णय लिया है। इस याचिका के माध्यम से आरोपी की जमानत के लिए जमा कराई गई पांच लाख रुपये की राशि को जब्त कराने की कार्रवाई की जाएगी। एसीबी के अनुसार यह राशि नवीन केडिया के एक रिश्तेदार द्वारा कोर्ट में जमा कराई गई थी। जांच में यह भी सामने आया है कि घटिया शराब की आपूर्ति के मामले में नवीन केडिया की भूमिका संदिग्ध नहीं बल्कि दोषपूर्ण पाई गई है। आरोपी मूल रूप से छत्तीसगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img