Bihar Jharkhand News

लोजपा आर ने बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर दिया धरना

Facebook
Twitter
Pinterest
Telegram
WhatsApp

MUNGER : मुंगेर में लोजपा आर ने बिजली दर में बढ़ोतरी को लेकर धरना दिया है. कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जिला मुख्यालय स्थित शहीद स्मारक के समय राज्य में बिजली दर की बढ़ोतरी एवं फर्जी बिल के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया. धरना की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विनय कुमार गुड्डू और संचालन युवा लोजपा रामविलास के अध्यक्ष रंजीत पासवान ने की. मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव मिथिलेश सिंह और सिकंदर शर्मा उपस्थित थे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश महासचिव दुर्गेश सिंह और प्रदेश सचिव रविंद्र पासवान तथा प्रमोद पासवान मौजूद थे.


बिहार की बिजली दर सबसे अधिक: लोजपा


धरना को संबोधित करते हुए मिथिलेश सिंह एवं सिकंदर शर्मा ने कहा कि पूरे देश में सबसे ज्यादा बिजली की दर बिहार में ही है. बिहार सरकार बिजली के उपभोक्ता के साथ अन्याय कर रही है. गोवा में बिजली दर 2 पॉइंट 83 पैसे उड़ीसा में 2 पॉइंट 4 6 पैसे हिमाचल प्रदेश में 2 पॉइंट 57 पैसे प्रति यूनिट जबकि बिहार में बिजली की यादें 4 पॉइंट 2 6 पैसे प्रति यूनिट है. उन्होंने बिहार सरकार पर बिजली उपभोक्ताओं के साथ अन्याय की बात कही. लोगों का आर्थिक रूप से शोषण हो रहा है. लोजपा नेताओं ने कहा कि शराब बंदी के कारण सरकार को जो राजस्व का घाटा हो रहा है उसे राज्य सरकार बिजली के बिल के माध्यम से भरपाई करने का काम कर रही है.


किसानों और विद्यार्थियों को मिले मुफ्त बिजली


लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का मानना है

कि बिहार के किसानों को और विद्यार्थियों को मुफ्त में बिजली मिलनी

चाहिए ताकि छात्र अच्छे ढंग से पढ़ाई कर सकें तथा किसान

अपनी फसल की सिंचाई कर सकें. प्रमोद पासवान ने कहा कि

गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बीपीएल परिवारों

को प्रतिमा डेढ़ सौ यूनिट बिजली मीटर रीडिंग की जानकारी उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर पर मिलना चाहिए .

Recent Posts

Follow Us