Saturday, September 13, 2025

Related Posts

हिंसा मामले में LJPR नेता गिरफ्तार, 100 से अधिक लोगों पर दर्ज है FIR

जमुई: बिहार के जमुई में बीते दिनों दो समुदाय के बीच हिंसा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस  ने कार्रवाई करते हुए सरपंच प्रतिनिधि सह लोजपा(रा) (LJPR) हसन अख़लाक़ को पश्चिम बंगाल के कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि जमुई के बलियाडीह में बीते दिनों दो समुदाय के बीच हिंसा भड़की थी हालाँकि पुलिस ने समय रहते स्थिति पर नियंत्रण कर लिया और किसी तरह की बड़ी घटना टल गई थी।

हिंसा मामले में LJPR नेता गिरफ्तार

इस मामले में LJPR नेता हसन अख़लाक़ ने बड़ी भूमिका निभाई थी। मामले में पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर कोलकाता से गिरफ्तार किया है। पुलिस कि तरफ से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद पुलिस ने कुछ नामजद समेत करीब 100 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था और कार्रवाई में जुट गई थी। क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने दो दिनों तक इंटरनेट पर भी पाबन्दी लगा दी थी।

Pragati Yatra में मगध प्रमंडल में सौगातों की बौछार, सड़कें, स्कूल और अस्पताल होंगे हाईटे

मामले में जमुई के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस इस मामले में और भी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बिहार के अलावा अन्य राज्यों में भी छापेमारी कर रही हैं। इस मामले में पुलिस ने कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   24 को बिहार आयेंगे Congress के बिहार प्रभारी कृष्णा अल्लावारू, जिलों में घूम करेंगे…

जमुई से ब्रह्मदेव यादव की रिपोर्ट

140,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
613,000SubscribersSubscribe