Lohardaga: जिले की पुलिस ने शुक्रवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए हथियारों से लैस चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अपराधी अंधेरे को फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईः
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। जानकारी के अनुसार चट्टी चौक के पास चट्टी से नरकोपी जाने वाली सड़क के मोड़ के पास बने शेड में कुछ युवक किसी गंभीर वारदात की योजना बना रहे थे।
छापेमारी के दौरान मिली सफलताः
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) समीर कुमार तिर्की के नेतृत्व में अंचल निरीक्षक लोहरदगा और भंडारा थाना टीम ने तत्परता से छापेमारी की। पुलिस बल को देख अपराधी भागने लगे, लेकिन चार को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए अपराधियों की पहचान इस प्रकार है:
- अनिल उरांव (29), पिता शुका उरांव, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रांची
- अजय उरांव (26), पिता जुबी उरांव, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रांची
- पंचम उरांव (30), पिता लोडो उरांव, ग्राम बेयासी, थाना नरकोपी, रांची
- बंसत उरांव उर्फ प्रिंस उरांव (25), पिता सोमरा उरांव, ग्राम गोके, थाना नरकोपी, रांची
चोरी का सामान बरामदः
तलाशी के दौरान तीन अपराधियों के पास से तीन देशी कट्टा, तीन जिंदा कारतूस और चार मोबाइल बरामद किए गए। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि 12/13 अक्टूबर 2025 की रात भंडारा थाना क्षेत्र के कोटा गांव में दशरथ उरांव के घर चोरी की गई थी। उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान भी बरामद हुआ, जिसमें चांदी के आभूषण, बाला, पायल, बाली, अंगूठी, बिछिया, झुमका और बच्ची के पायल सहित कुल सात आइटम शामिल हैं।
पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है:
- भंडारा थाना कांड संख्या 76/25, दिनांक 18.10.25, धारा 25 (1-बी)(a), 26/35 आर्म्स एक्ट
- भंडारा थाना कांड संख्या 75/25, दिनांक 13.10.25, धारा 331(4)/305(ए) भारतीय दंड संहिता
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी:
भंडारा थाना प्रभारी रविरंजन कुमार, एएसआई रामदेव कुमार राय, एएसआई संजय कुमार दास, एएसआई नरेंद्र कुमार पांडेय, एएसआई संतोष कुमार राय, और तकनीकी शाखा से नीरज कुमार मिश्र। पुलिस अधीक्षक लोहरदगा ने छापेमारी दल की तत्परता और सफलता की सराहना की और टीम को पुरस्कृत करने की अनुशंसा की।
रिपोर्टः दानिश रजा
Highlights