Lohardaga : पशु आहार के बोरे में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी, बोरा जब्त, तस्कर फरार…

Lohardaga : यात्री बस में पशु आहार के बोरे में भारी मात्रा में गांजा की तस्करी, बोरा जब्त, तस्कर फरार...

Lohardaga : लोहरदगा में चुनाव के मद्देनजर चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बस से 20 किलो गांजा बरामद किया है। कुडू चंदवा मुख्य पथ एनएच 75 कुडू बस स्टैंड के समीप जमुंटोली में बने चेकपोस्ट पर बुधवार की सुबह एक यात्री बस से 20 किलो गांजा बरामद हुआ है। जब्त गांजा की कीमत करीब 4 लाख बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें- कांग्रेस उम्मीदवार अजय कुमार का आरोप: रघुवर दास जमशेदपुर चुनाव को कर रहे प्रभावित, राष्ट्रपति और निर्वाचन आयोग से की शिकायत 

मामले के बाद तस्कर फरार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार चेकपोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी राजेश एक्का एवं सब इंस्पेक्टर दिलिप कुमार सिंह ने चतरा से रांची जा रही मोना नामक यात्री बस से बोरा भरकर गांजा बरामद किया गया। बस की डिक्की में चेकिंग के दौरान करीब 20 किलो गांजा बरामद किया है।

Lohardaga : पशु आहार के बोरे में ले जाया जा रहा था गांजा

मामले की जानकारी देते हुए दंडाधिकारी राजेश एक्का ने बताया कि चेकिंग के दौरान बस के खलासी से डिक्की में पशु आहार के बोरे में रखे सामान के बारे में पूछने पर बताया कि कपड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने बोरे के मालिक को बुलाने के लिए कहा। सामान के मालिक को खलासी बुलाने के लिए बस में गया तब तक संदिग्ध व्यक्ति पेशाब करने के बहाने फरार हो गया।

जिसके बाद पुलिस ने जब बोरा खोलकर देखा तो उसमें से 20 किलो गांजा को जब्त किया गया है। अधिकारियों को बस के खलासी ने बताया कि लातेहार के बारियातू नचना गांव के पास से एक युवक बोरे में कपड़ा होने की बात कहकर राजधानी रांची जाने के लिए बस में सवार हुआ था।

पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने गांजा जब्त होने की सूचना नारकोटिक्स विभाग तथा वरीय अधिकारियों को दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

लोहरदगा से दानिश रजा की रिपोर्ट—-

Share with family and friends: