Lohardaga : लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति को अपनी जान गंवानी पड़ी जहां ट्रैक्टर की चपेट में आकर उसके नीचे दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। मृत मजदूर का नाम अर्जुन लोहरा हो जो कि डोकापारी गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। मामले भंडरा थाना क्षेत्र के कुंदो अंबा टोली मोड़ का है। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को ट्रैक्टर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Ranchi : घात लगाए अपराधियों ने कर दिया लाठी और चाकू से जानलेवा हमला, मामला दर्ज…
Lohardaga : अनियंत्रित होकर 15 फीट खेत में गिरी ट्रैक्टर
मिली जानकारी के अनुसार ईंट अनलोड करने के बाद वाहन वापस आ रहा था इसी दौरान कुंदो अंबा टोली मोड़ के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और 15 फीट नीचे खेत में जा गिरा। खेत में गिरते ही ट्रैक्टर में बैठे खलासी ट्रैक्टर के नीचे दब गया। आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर को हटाया।
ये भी पढ़ें- Baghmara Breaking : कांग्रेस जनसंवाद अभियान कार्यक्रम के दौरान जमकर चले लात-घूंसे, पूर्व विधायक जलेश्वर महतो और…
हालांकि तबतक मजदूर की मौत हो चुकी थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। दल-बल के साथ पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
Highlights

