Giridih : गिरीडीह में तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान गावां थाना क्षेत्र के हरला निवास संझलू उर्फ सलीम खान बताया जा रहा है। घटना के बाद परिजनों में मातम पसर गया है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें- खतरे में Ranchi डीसी मंजूनाथ भजंत्री की कुर्सी ! चुनाव आयोग ने राज्य सरकार इस मामले में लिखी चिट्ठी…
Giridih : 15 घंटे के बाद शव को तालाब से निकाला गया
मिली जानकारी के अनुसार मृतक गुरुवार की शाम शौच के बाद तालाब गया था। इसी दौरान अचानक गिरने से उसकी मौत हो गई। करीब 15 घंटे के बाद युवक के शव को बरामद किया गया। युवक के मौत के बाद परिजनों में मातम का माहौल है। मृतक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Breaking : फ्लिपकार्ट एजेंट हत्याकांड मामले में दो अपराधी गिरफ्तार, खोखा बरामद…
मृतक के पत्नी ने बताया कि वह दिन में दोपहर को ही घर से निकला था। शाम तक नहीं लौटने पर खोजबीन शुरू की गई तो पता चला कि कोई तालाब में एक व्यक्ति डूबा हुआ है। सुबह चप्पल से उसकी पहचान की गई। बाद में स्थानीय युवको के सहयोग से शव को तालाब से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।
गिरिडीह से सागर गुप्ता की रिपोर्ट—