Loksabha Poll 5TH Phase : दोपहर 1 बजे तक की वोटिंग में लद्दाख ने सबको पछाड़ा, 41.89 फीसदी वोटिंग के साथ झारखंड तीसरे पर

वोटिंग में तेजी लाते हुए 41.89 फीसदी के साथ झारखंड चौथे से तीसरे स्थान पर आ गया।

डिजीटल डेस्क : Loksabha Poll 5TH Phase में सोमवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक पहले छह घंटे में देश के 49 सीटों पर 36.73 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह आश्चर्यजनक ढंग से लद्दाख में देखने को मिला है। वहां इस समय तक 52.02 फीसदी वोट पड़ चुके थे। इससे पहले टॉप पर चल रहा पश्चिम बंगाल इस राउंड में पिछड़ा तो 48.41 वोट प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर खिसका जबकि वोटिंग में तेजी लाते हुए 41.89 फीसदी के साथ झारखंड चौथे से तीसरे स्थान पर आ गया।

गत चार चरणों की तुलना में इस बार यूपी के वोटरों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा जबकि झारखंड में मतदान के जज्बे ने भी सभी का ध्यान आकृष्ट किया है।
झारखंड प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी गिरिडीह के बूथ पर मतदान करने पहुंचे।

गत चार चरणों की तुलना में इस बार यूपी के वोटरों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखा जबकि झारखंड में मतदान के जज्बे ने भी सभी का ध्यान आकृष्ट किया है। चुनाव आयोग ने झारखंड के लिए जो अपडेट जारी किया है उसके मुताबिक, सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग टर्न आउट में हजारीबाग लोकसभा सीट में 40.16 फीसदी, चतरा लोकसभा सीट में 42.76 फीसदी और कोडरमा लोकसभा सीट में 42.73 फीसदी मतदान हो चुका है।

बिहार में दोपहर 1 बजे तक 34.62 फीसदी मतदान की पुष्टि हुई है। दोपहर 1 बजे तक बिहार के सीतामढ़ी में 35.01 फीसदी, मधुबनी में 33.57 फीसदी, मुजफ्फरपुर में 37.8 फीसदी, सारण में 33.67 फीसदी और हाजीपुर 33.1 फीसदी मतदान हो जाने की सूचना पुष्ट की गई है।

सुबह 7 से दोपहर 1 बजे तक का वोटिंग टर्न आउट में हजारीबाग लोकसभा सीट में 40.16 फीसदी, चतरा लोकसभा सीट में 42.76 फीसदी और कोडरमा लोकसभा सीट में 42.73 फीसदी मतदान हो चुका है।
कोडरमा में मतदान करने पहुंचीं भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी

इसी तरह उत्तर प्रदेश में दोपहर 1 बजे तक 39.55 फीसदी मतदान हो चुका था। अमेठी सीट पर 38.21 फीसदी,  कैसरगंज सीट पर 38.50 प्रतिशत, कौशांबी सीट पर 36.25 फीसदी, गोंडा सीट पर 36.67 प्रतिशत, जालौन सीट पर 39.50 फीसदी, झांसी सीट पर 43.61 प्रतिशत, फतेहपुर सीट पर 39.85 फीसदी, फैजाबाद लोकसभा सीट पर 40.77 प्रतिशत, बांदा लोकसभा सीट पर 40.20 फीसदी, बाराबंकी लोकसभा सीट पर 44.77 प्रतिशत, मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर 41.43 फीसदी, रायबरेली लोकसभा सीट पर 39.69 प्रतिशत, लखनऊ सीट पर 33.50 प्रतिशत और हमीरपुर सीट पर 40.71 फीसदी मतदान होने की पुष्टि चुनाव आयोग ने की है।

बिहार में दोपहर 1 बजे तक 34.62 फीसदी मतदान की पुष्टि हुई है।
चतरा के एक मतदान केंद्र में वोटिंग के जुटे मतदाता

दोपहर 1 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 34.79 फीसदी, ओडिशा में 35.31 फीसदी और महाराष्ट्र में 27.78 फीसदी वोटिंग हुई है। केंद्रीय चुनाव आयोग कार्यालय के मुताबिक, पांचवें चरण में 82 महिला प्रत्याशियों समेत कुल 695 प्रत्याशी मैदान में हैं।

Share with family and friends: