Highlights
Palamu : प्रेमिका ने पहले बहला फुसलाकर अपने प्रेमी को बुलाया और फिर अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी की गोली मारकर दर्दनाक हत्या कर दी। पुलिस ने मामले की सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपनी पत्नी के प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी।
ये भी पढे़ं- Breaking : दिल थाम के बैठे! 4 M हॉक 132 विमान रांची पहुंचे, इस दिन होगा भव्य एयर शो…
Love Affair : दो सालों के बाद हुआ मामले का खुलासा
पूरा मामला छत्तरपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। पलामू पुलिस की टीम ने करीब दो सालों के बाद मृत्युंजय साह हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा किया है। मृत्युंजय साह की हत्या के आरोप में पलामू पुलिस ने बिहार के औरंगाबाद के पिपरा बगाही के रहने वाले अमित मेहता उर्फ धर्मेंद्र मेहता को गिरफ्तार किया है।
ये भी पढे़ं- Breaking : हटिया चांदनी चौक पुल से नीचे गिरा युवक, हालत गंभीर…
पुलिस ने बताया कि अमित मेहता की पत्नी अनीता देवी से मृत्युंजय साह की दोस्ती थी। दोनों अक्सर फोन पर बाते किया करते थे। बातों ही बातों में दोनों को एक दूसरे से मोहब्बत हो गई। इसी दौरान इसकी भनक अनीता के पति अमित मेहता को हो गई। अमित ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को बात करने से मना किया।
ये भी पढे़ं- Breaking : दिल थाम के बैठे! 4 M हॉक 132 विमान रांची पहुंचे, इस दिन होगा भव्य एयर शो…
प्रेम-प्रसंग मामले में हुई थी मृत्युंजय की हत्या
हालांकि कुछ दिनों तक पत्नी ने बात करना बंद कर दिया था पर मृत्युंजय साह लगातार अनीता को बात करने का दबाव बना रहा था। इसकी सूचना उसने अपने पति को दी। जिसके बाद अमित मेहता ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मृत्युंजय साह की हत्या करने की योजना बनाई।
ये भी पढे़ं- Breaking : राज्यपाल संतोष गंगवार से बीजेपी के एक शिष्टमंडल ने की मुलाकात, मंत्री हफीजूल हसन को बर्खास्त…
प्रेमिका ने ही फोन कर बुलाया और करवा दी हत्या
साजिश के तहत अनीता ने प्रेमी मृत्युंजय साह को फोन कर बिहार के डेहरी में बुलाया। डेहरी में अनिता ने खुद जाकर प्रेमी को रिसीव किया और फिर दोनों बस से गढ़वा के छत्तरपुर थाना क्षेत्र देवगन पहुंचे। इसी दौरान मौके पर अमित मेहता भी पहुंच गया। जिसके बाद मृत्युंजय और अमित के बीच बहस हो गई और फिर अमित ने रिवॉल्वर निकालकर मृत्युंजय गोली मारकर हत्या कर दी।
ये भी पढे़ं- Jamshedpur Crime : फेसबुक पर बनी दोस्त ने लगा दिया लाखों का चूना, मामला दर्ज…
देवगन जंगल से एक शव बरामद किया गया था
बताते चलें कि 21 जून 2023 को पलामू के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के देवगन जंगल से पुलिस ने मृत्युंजय साह शव बरामद किया था। मृत्युंजय की गोली मारकर हत्या की गई थी। वह अपने घर में प्लांट में नौकरी करने की बात कहकर निकला था। पुलिस ने जब मामले की तहकीकात शुरु की तो एक के बाद एक खुलासे होने लगे। दो वर्षो तक जांच के बाद पुलिस ने आरोपी अमित मेहता को गिरफ्तार कर लिया।