पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे लुधियाना के कांग्रेस सांसद, केजरीवाल को लेकर कहा…

कांग्रेस

पटना: लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत सिंह बिट्टू गुरुद्वारा साहिब का दर्शन करने के लिए पटना रविवार को पटना पहुंचे। अपने पटना यात्रा के दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गुरुद्वारा साहब में मत्था टेक पूरे देश में सुख शांति हो अच्छे से चुनाव संपन्न हो यह प्रार्थना करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष कुछ भी कहे लेकिन मै पंजाब से हूं और मैं यह कह सकता हूं कि वह सबसे बड़े चालबाज और धोखेबाज हैं। वे स्वराज और लोकपाल की बात करते थे और खुद घोटाला कर रहे हैं।

तेजस्वी दिन में भी देखते हैं मुंगेरी लाल के हसीन सपने- ललन सिंह

अन्ना हजारे ने भी उनके खिलाफ बयान दिया था। सांसद बिट्टू ने कहा कि शराब पॉलिसी दिल्ली में पकड़ी गई है और वही पॉलिसी पंजाब में भी लागू है। पंजाब में भी पांच करोड़ रूपये का घोटाला हुआ है। दिल्ली के बाद अब पंजाब की बारी है। आगे उन्होंने केजरीवाल पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने जमीन पर कुछ नहीं किया सिर्फ सफ़ेद झूठ बोला है। झूठ बोलकर उन्होंने अपना प्रचार मीडिया में किया।

महागठबंधन में अब तक नहीं हुई सीट शेयरिंग पर कोई घोषणा, JDU सांसद संजय झा का बड़ा बयान

उन्होंने विपक्षी नेताओं से भी अपील की कि केजरीवाल का साथ न दें, उन्होंने कहा कि इन्होने पंजाब में हर छोटे से छोटे नेताओं को विजिलेंस की मदद से पकड़वा कर जेल में डाल दिया है अब उन्होंने खुद जैसा किया आज उनके साथ भी वैसा ही भगवान ने किया है।

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

Share with family and friends: