मधुपुर के एचडीएफसी बैंक में दिनदहाड़े 6 डकैतों ने 2 करोड़ रुपए कैश और सोना लूट लिया। एक डकैत बुर्का पहने था, दूसरा हेलमेट में। पुलिस जांच कर रही है।
Madhupur Bank Robbery मधुपुर: झारखंड के मधुपुर में सोमवार को दिनदहाड़े हुई बैंक डकैती ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। राजबाड़ी रोड स्थित HDFC Bank में छह डकैतों ने फिल्मी अंदाज में डाका डालते हुए करीब दो करोड़ रुपए कैश और सोना लूट लिया। अपराधियों ने बैंक से निकलते समय कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बनाया और यहां तक कि बाहर से शटर बंद कर फरार हो गए।
Madhupur Bank Robbery हेलमेट और बुर्के में आए थे अपराधी
बैंक मैनेजर धीरज कुमार के अनुसार, दोपहर करीब 12:45 बजे 6 अपराधी बैंक में घुसे। इनमें से एक अपराधी ने हेलमेट पहना था, जबकि दूसरा बुर्के में था। चार अन्य अपराधियों के चेहरे खुले हुए थे। अंदर घुसते ही उन्होंने पिस्टल तानकर बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों की पिटाई शुरू कर दी। मैनेजर को भी पीटा गया।
डकैतों ने पहले कैश काउंटर से कैश बैग में भरा और फिर कैश चेस्ट का लॉक तोड़कर तीन बैग कैश ले गए। इसके बाद उन्होंने गोल्ड रूम की तिजोरी तोड़कर सारा सोना भी लूट लिया। लगभग आधे घंटे तक बैंक के अंदर उत्पात मचाने के बाद अपराधी अलग-अलग रास्तों से भाग निकले।
Key Highlights
मधुपुर के राजबाड़ी रोड स्थित HDFC Bank में 6 डकैतों ने 2 करोड़ कैश और सोना लूटा।
अपराधियों ने बैंक कर्मियों और ग्राहकों के हाथ बांध मोबाइल छीन लिए।
एक डकैत बुर्के में, दूसरा हेलमेट पहने था, चार के चेहरे खुले।
बैंक कर्मचारियों व ग्राहकों की पिटाई, एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल।
गोल्ड रूम की तिजोरी तोड़कर सोना और कैश से भरे तीन बैग लेकर फरार।
घटना के बाद इलाके में दहशत, पुलिस ने जांच शुरू की, जल्द गिरफ्तारी का दावा।
Madhupur Bank Robbery कर्मचारियों व ग्राहकों की पिटाई
बैंक के कुल 10 कर्मचारियों में से उत्तम दास को अपराधियों ने बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी हालत गंभीर है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कई और कर्मचारी व ग्राहक भी घायल हुए। वहीं, महिला कर्मचारी आभा डर के कारण बेहोश हो गईं।
बैंक में सुरक्षा गार्ड तैनात थे, लेकिन दोनों गार्ड बिना हथियार के थे, जिसकी वजह से अपराधी आसानी से वारदात को अंजाम देकर भाग निकले।
Madhupur Bank Robbery बैंक से भागते समय नाचा डकैत
गवाहों के अनुसार, वारदात को अंजाम देने के बाद बैंक से निकलते वक्त एक डकैत नाचता हुआ बाहर आया, जिससे लोगों में और ज्यादा सनसनी फैल गई।
Madhupur Bank Robbery पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सौरभ कुमार, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद और थाना प्रभारी युनूस अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसपी ने बताया कि फिलहाल छह अपराधियों की संलिप्तता सामने आई है, लेकिन और लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस छापेमारी कर रही है और जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी का दावा किया गया है।
Highlights