Ranchi Desk : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज प्रयागराज के महाकुंभ (Maha Kumbh-2025) मेले के संगम स्थल में आस्था की डुबकी लगाई।
बता दें कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रयागराज में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। महामहिम करीब 8 घंटे तक प्रयागराज दर्शन पर रहेगी। इस दौरान अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर सहित कई जगहों पर पूजा-पाठ और दर्शन करेंगी।
Maha Kumbh-2025 : सीएम योगी आदित्यनाथ रहेंगे मौजूद
प्रयागराज दर्शन के दौरान उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ में मौजूद रहेंगे। इस दौरीन महामहिक डिजिटल महाकुंभ अनुभव केन्द्र का भी अवलोकन करेंगी। इस केन्द्र में महाकुंभ मेले की विस्तृत जानकारी तकनीकी माध्यमों से उपलब्ध कराई जा रही है जिसका महामहिम के द्वारा अवलोकन किया जाएगा।
बता दें कि यह दूसरा मौका होगा जब कोई राष्ट्रपति स्वंय कुंभ के अवसर पर गंगा-जमुना और सरस्वती के संगम पर डुबकी लगाने वाली है। इससे पहले देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद ने भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई थी। 8 घंटे के प्रवास के बाद शाम 6 बजे के आसपास राष्ट्रपति वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगी।