19 सूत्री मांगों को लेकर बिहार सहित पटना में मुखिया संघ का महाधरना

पटना : बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ के आह्वान पर 19 सूत्री मांग को लेकर ग्राम पंचायतों के अधिकारों में कटौती के खिलाफ अपने विभिन्न मांगों को लेकर बिहार सहित पटना के हर जिलों में आज मुखिया संघ का महाधरना हो रहा है। इस बीच पटना के फुलवारीशरीफ में मुखिया संघ का महाधरना देखने को मिला है। फुलवारीशरीफ धरनास्थल पर भारी संख्या में पटना जिला के मुखिया मौजूद हैं।

वहीं पटना के फुलवारीशरीफ धरनास्थल पर आज 19 सूत्री मांग को लेकर मुखिया संघ के बैनर तले सैकड़ों मुखिया ने मनरेगा, सुरक्षा, प्रधानमंत्री आवास योजना समेत सभी मांगों को लेकर आज गर्दनीबाग में धरना दिया गया। मुखिया ने राज्य सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी किया।

बिहार प्रदेश मुखिया संघ पटना के आह्वान पर जिले के सभी मुखिया 19 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं। इसके चलते पंचायत के लोगों के कामकाज पर असर पड़ रहा है। किसी को मृत्यु प्रमाण पत्र तो किसी को आवास योजना बनाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कf पंचायत के अधिकार में कटौती की जा रही है। पिछले 15 दिनों से चल रहा है हड़ताल के बावजूद सरकार ने मुखिया संघ की मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया है। अगर मांगे नहीं मानी गई तो पटना में भी आंदोलन किया जाएगा। इसका असर आगामी आम चुनाव में भी दिखेगा। इसको लेकर मुखिया संघ के द्वारा बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी गई।

https://22scope.com/mahadharna-on-19-point-demands-on-the-appeal-of-bihar-pradesh-chief-federation/

चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट

Share with family and friends: