पटना : बिहार में साइबर अपराध तेजी के साथ अपना पांव पसार रहा है। हालांकि आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने साइबर अपराध करने वालों की कमर तोड़ने की दिशा में लगातार काम कर रही है। इस बात का दावा ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने किया है।
एडीजी खान का दावा है कि पिछले पांच वर्षों के दौरान हमारी यूनिट ने बीपीएससी पेपर लीक कांड के अनुसंधान से लेकर बीएसएससी और शिक्षक भर्ती घोटाला के अलावा कई बड़ी और महत्वपूर्ण कांड का सफल अनुसंधान की है कई कांड में चार्जशीट तक कोर्ट में दाखिल किया जा चुका है तो कुछ में अभियुक्तों के विरुद्ध क्रूकी जप्ती की कार्रवाई की जाने वाली है। जिसमें बीपीएससी पेपर लीक कांड भी शामिल है। हम लोग बहुत जल्द इस मामले के बचे पांच आरोपियों के घर कोर्ट से आदेश लेकर कुर्की जप्ती की कार्रवाई करने जा रहे हैं।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट