Desk. प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान वायरल हुई मोनालिसा भोंसले बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है। उन्हें सनोज मिश्रा की फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर में काम करने का ऑफर मिला है। बताया जा रहा है कि निर्देशक सनोज मिश्रा ने इस फिल्म को लेकर मोनालिसा के आए थे और उन्होंने फिल्म में काम करने का ऑफर दिया है। वहीं अपने परिवार से बातचीत के बाद मोनालिसा भी फिल्म में काम करने के लिए राजी हो गई है।
Highlights
महाकुंभ ‘वायरल गर्ल’ को मिला फिल्म का ऑफर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मोनालिसा ने कहा है कि डायरेक्टर सनोज मिश्रा मुझसे मिलने आए और उन्होंने मुझे फिल्म का ऑफर दिया है । मैं और मेरा परिवार इसको लेकर खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैं फिल्म के लिए बहुत मेहनत करूंगी। फिल्म के समझौते को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है और मोनालिसा जल्द ही मुंबई में अपनी तीन महीने की ट्रेनिंग शुरू करने वाली हैं।
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से बॉलीवुड में एंट्री
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में मोनालिसा एक आर्मी ऑफिसर की बेटी का किरदार निभाएंगी। फिल्म के लिए अनुभवी अभिनेता अनुपम खेर को सेना अधिकारी के रूप में चुना गया है। उनके साथ दीपक तिजोरी और अन्य चर्चित कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे। वहीं सनोज मिश्रा द डायरी ऑफ मणिपुर से पहले द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल और गांधीगिरी जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं।
महाकुंभ के दौरान हुई वायरल
बता दें कि, मोनालिसा अभी मात्र सत्रह वर्ष की है। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की रहने वाली है। उन्हें प्रयागराज महाकुंभ के दौरान प्रसिद्धि मिली। यहां वह अपने परिवार के साथ मोती और रुद्राक्ष की माला बेचने के लिए आई थीं। उनकी प्राकृतिक सुंदरता और मंत्रमुग्ध कर देने वाली आंखों ने इंटरनेट सनसनी फैलाई। लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए उमड़ पड़े, जिससे वह काफी वायरल हुई।