Maiya Samman Yojana: रांची के नामकुम के खोजाटोली के ट्रेनिंग ग्राउंड में आज राज्यस्तरीय मंईयां सम्मान (Maiya Samman Yojana) कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने 18 से 50 साल की उम्र की 56.61 लाख महिलाओं के खाते में 2500-2500 रुपये ट्रांसफर किये। इस दौरान सीएम ने महिलाओं के खाते में लगभग 1415 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये।
वहीं कार्यक्रम को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “आज झारखंड समेत पूरा देश मंईयां सम्मान की इस ऐतिहासिक योजना का गवाह बनेगा। झारखंड की मेरी हर बहना को हर साल मिलेगा मान, सम्मान और स्वाभिमान का 30 हजार रुपये। इस शुभ अवसर पर सभी को हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं और जोहार।”
Maiya Samman Yojana: चुनाव से पहले शुरू हुई थी योजना
बता दें कि, मंईयां सम्मान योजना की शुरुआत पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले की गयी थी। इसके तहत प्रदेश की 18 से 50 साल की महिलाओं को प्रति महीना एक हजार रुपये मिलते थे। हालांकि चुनावी घोषणा के दौरान इंडिया ब्लॉक ने दोबारा सरकार में आने पर इसकी राशि 2500 रुपये करने का वादा किया था। इस वादे के तहत आज महिलाओं को 2500 रुपये मिले हैं। अब प्रति महीना महिलाओं को 2500-2500 रुपये मिलेंगे। साल में हर लाभान्वित महिला को कुल 30 हजार रुपये मिलेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य के कई गैर-सरकारी संगठन महिला सशक्तिकरण पर बड़ी-बड़ी बातें करते हैं। जब हमने 1000 रुपये महिलाओं के अकाउंट में देने की घोषणा की तो विपक्षी दलों ने हमारा मजाक उड़ाया। हमने 2500 रुपये करने का वादा किया तो उसका भी मजाक उड़ाया गया। विपक्ष के नेताओं ने हमसे पूछा कि इतने रुपये कहां से लाओगे। उन्होंने कहा कि हमने वादा किया था, हमने अपना वादा पूरा किया।