क्रिमिनल को दौड़ाओ उन्हें थका दो, नहीं तो वो आपको दौड़ाएंगे- बिहार डीजीपी

कमान संभालते ही बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी का एक्शन शुरू, एसपी और थानेदारों को चेताया

निर्भीक होकर करें काम, किसी से डरने की जरुरत नहीं

पटना : क्रिमिनल को दौड़ाओ- बिहार के डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने कमान संभालते ही एक्शन में आ गए. बुधवार को बिहार के सभी आईजी, डीआईजी के साथ-साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार के सभी जिलों के एसपी से लेकर थानेदारों तक को सम्बोधित किया. डीजीपी ने अपने तेवर के मुताबिक कई मुद्दों पर आज अपनी राय स्पष्ट कर दिया कि वो क्या चाहते हैं.

22Scope News

क्रिमिनल को दौड़ाओ: बिना वजह सस्पेंड और अन्य कार्रवाई न हो

डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने कहा कि पुलिस का मनोबल ऊँचा रहना चाहिए. बिना वजह सस्पेंड और अन्य कार्रवाई नहीं होनी चाहिए. यह बहुत आसान होता है कि शिकायत मिली नहीं की सस्पेंड कर दिया. अगर नीचे वाले को सस्पेंड करने की जरुरत पड़ी तो ऊपर वाले पर भी सवाल है कि वो क्या कर रहे थे, उनकी क्या जिम्मेदारी है.

काम को लेकर कोई सवाल उठेगा तो मैं दूंगा जवाब- डीजीपी

डीजीपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को जोश भरते हुए कहा कि आप सभी लोग निर्भीक होकर काम करिये, किसी से डरने की जरुरत नहीं है. यदि काम को लेकर कोई सवाल उठेगा तो जवाब मैं दूंगा. क्रिमिनल को दौड़ाओ, उन्हें थका दो, नहीं तो वो आपको दौड़ाएंगे. मैं यह मानने को तैयार नहीं हैं कि आप उन्हें नहीं दौड़ा सकते हैं. क्राइम होने के बाद तो जाँच होंगी ही, लेकिन prevention of crime के लिए तैयारी करनी होंगी ताकि घटना हो ही नहीं.

सुपरवीजन के पहले घटनास्थल पर जाएं अधिकारी

बिहार के नये डीजीपी राजविंदर सिंह भट्टी ने एफआईआर को लेकर कहा कि बिहार में यह आम बात है कि पहले एफआईआर में किसी का नाम भी डाल दिया जाता है और फिर ऊपर के अधिकारी आईओ और एसपी भी उसे ही बैठकर सही ठहरा देते हैं. सभी अधिकारी सुपरवीजन के पहले घटनास्थल पर जाएं और फिर अपनी रिपोर्ट दें. सही अनुसंधान बहुत जरूरी है.

क्रिमिनल को दौड़ाओ: सभी पर बनाए रखें नजर

राजविंदर सिंह भट्टी ने विधि व्यस्था को लेकर कहा कि हर चीज की पहले से प्लानिंग करें. पर्व, त्योहार आने वाला है. कोई कार्यक्रम करना है तो तैयारी पहले से होनी चाहिए. अंतिम समय में नहीं होना चाहिए. इसके अलावा डीजीपी ने पुलिस लाइन में दुरुस्त व्यवस्था, थानों में सुरक्षाकर्मियों की उचित व्यवस्था पर ध्यान देने की बातें बताईं. उन्होंने कहा कि हमारे समय में मोबाइल नहीं था. अब तो मोबाइल का जमाना है. हमेशा आप लोग नजर बनाए रखें. उन्होंने कहा कि वह जब भी आएंगे हर थाना का जायजा लेने पहुंचेंगे. किस शहर और इलाके में क्राइम सबसे ज्यादा है वहां के बारे में भी पूरी जानकारी लेंगे.

रिपोर्ट: चंदन

Share with family and friends: