रांची : कडरू स्थित झारखंड फिल्म एंड थियेटर अकेडमी के स्टूडियो थिएटर में रविवार की शाम वरिष्ठ रंगकर्मी मलय मिश्रा ने लगभग 1 घंटे तक मनमोहक प्रस्तुति देकर राम प्रसाद बिस्मिल को जीवंत कर दिया. नाटक के लेखक और निर्देशन वरिष्ठ रंगकर्मी मलय मिश्रा ने ही किया. इस एकल नाटक का नाम क्रांति दूत राम प्रसाद बिस्मिल था.

एकल नाट्य प्रस्तुति बहुत ही कठिन- राजीव सिन्हा
इससे पूर्व इस नाटक का दो बार मंचन हो चुका है. नाटक के दौरान प्रकाश व संगीत संचालन राजीव सिन्हा के द्वारा किया गया. जबकि प्रोडक्शन की जिम्मेदारी आलोक मिश्रा ने की. झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी के निदेशक राजीव सिन्हा के मुताबिक एकल नाट्य प्रस्तुति बहुत ही कठिन विधा है, जो झारखंड में केवल मलय मिश्रा के द्वारा किया जा रहा है.

मलय मिश्रा: प्रत्येक रविवार की शाम होता है नाटक का मंचन
नाटक के दौरान अभिनय के प्रशिक्षु मौजूद रहे और उन्होंने मलय मिश्रा से नाटक की तैयारी के संबंधित को लेकर सवाल-जवाब भी किए. गौरतलब है कि झारखंड फिल्म थिएटर एकेडमी के स्टूडियो थिएटर में प्रत्येक रविवार की शाम एक नाटक का मंचन किया जाता है और यह सिलसिला पिछले 3 सालों से चली आ रही है.
वहीं 29 जनवरी को सांस्कृतिक इकाई ‘श्यामागौतम’ रांची द्वारा झारखंड फिल्म थिएटर एकेडमी के मिनी प्रेक्षागृह में एकल नाटक का मंचन किया गया. इस एकल नाटक का नाम क्रांति दूत पं रामप्रसाद बिस्मिल है. जिसका अभिनय, नाट्यालेख एवं निर्देशन मलय मिश्रा ने किया. वही संगीत विनय श्रीवास्तव, माध्यम संस्था इलाहाबाद, संगीत संचालन एवं प्रकाश व्यवस्था राजीव सिन्हा ने किया. वेशभूषा एवं पोस्टर आदित्य मिश्रा, प्रोडक्शन मैनेजर आलोक मिश्रा और जेएफटीए के सहयोग से किया गया.