जंगली हिरण मारते हुए रंगे हाथ पकड़ाया व्यक्ति, वन विभाग ने भेजा जेल

सिमडेगा: जिले के बानो वन क्षेत्र के बड़काडूईल गांव में दो जंगली हिरण मारने वाले व्यक्ति को वन विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम को बानो वन क्षेत्र के अन्तर्गत छोटकडुईल में हिरण मारने की घटना की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के मुताबिक बानो के बड़काडूईल गांव निवासी जगदेव सिंह के खेत में दो हिरण मारे जाने की खबर मिली थी।

गुप्त सूचना के आधार पर वन विभाग ने की कार्रवाई

सूचना प्राप्त होते ही बानो वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार के नेतृत्व में बानो वनरक्षी लखींद्र सिंह, वनरक्षी अनुज मिंज उदय प्रताप एवं अन्य वन कर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

ये भी पढ़ें- धनबाद जीटी रोड के रास्ते गौ वंशीय पशु तस्करी जारी, प्रशासन नदारद

जहां आरोपी जगदेव सिंह दो कोटरा हिरण को मार कर उसके खाल और हिरण के सिंघ को निकालते हुए रंगे हाथों पकड़े गए। जिसके बाद वन कर्मियों ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर हिरण के सिंघ और खाल सहित छुरी आदि सामानों को जब्त कर लिया।

आरोपी के अनुसार हिरण मारने में और भी कई लोग है शामिल

वहीं वन विभाग कर्मियों द्वारा पूछताछ करने पर जगदेव सिंह ने बताया कि उन दोनों हिरन को मारने में इस गांव के दसरू साय, बाल गोविंद साय, विजय सिंह एवं बलराम सिंह भी शामिल थे।

इन सभी अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जगदेव सिंह को वन विभाग ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं मारे गए हिरण के अंगों को पशु चिकित्सा की उपस्थिति में पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार कर अंगों को वन परिसर में ही दफना दिया गया है।

Share with family and friends: