JDU ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार रथ को किया रवाना

JDU ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार रथ को किया रवाना

पटना : लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। सभी पार्टियां चुनावी मैदान में उतर चुकी है। पहले चरण का नामांकन प्रक्रिया खत्म हो गई है जबकि दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया चल रही है। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार रथ को रवाना किया। 40 प्रचार रथ सभी 40 लोकसभा क्षेत्र में जाकर प्रचार करेगी।

पीएम मोदी की रैली को सफल बनाना है – अशोक चौधरी

इसी मौके पर मौजूद बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो काम किया है उसे इस गानों में दर्शाया गया है। लोग इस गानों को आगे भी गुनगुनाते रहेंगे। चार अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र का बिहार दौरा होने वाला है। जिसको लेकर अशोक चौधरी ने कहा कि हमलोग प्रधानमंत्री को ही आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।

एनडीए में जितने भी दल हैं, सभी लोग मिलकर तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनने के लिए प्रयास कर रहे हैं। हमारे जो वर्कर हैं उनको इस बात का एहसास होना चाहिए कि हमारे नेता ने जो काम किया है हम लोग उसे लेकर जाएंगे। एनडीए के सभी उम्मीदवारों का मदद करेंगे। रोहिणी आचार्य सारण से चुनावी अभियान की शुरुआत कर चुकी है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में परिणाम सामने आएगा। राजीव प्रताप रूडी जी भी लगातार क्षेत्र में काम करते रहे हैं। वो लालू प्रसाद यादव की बेटी है, उन्होंने अपने पिता के लिए किड़नी दिया है ये अच्छी बात है।

संजय झा ने लालू यादव पर किया कटाक्ष

राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा बिहार के जमुई से शुरू हो रहा है। चार अप्रैल से आगाज हो रहा है। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य पर संजय झा ने कहा कि परिवार से बाहर लोग चाहते हैं की राजनीति जाए। लेकिन जैसी राजनीति लालू परिवार में रही है।, परिवार फर्स्ट उसके बाद ही कुछ आगे होता है। उन लोगों का कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है। बड़े मार्जिन से हम चुनाव जीत रहे हैं। वहीं अजय निषाद के कांग्रेस ज्वाइन करने पर संजय झा ने कहा कि इसका मुझे कोई आइडिया नहीं है।

बिहार का सिनेरियो बिल्कुल साफ है – विजय चौधरी

मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि बिहार का सिनेरियो बिल्कुल साफ है। कन्फ्यूजन किसको है मुझे नहीं पता। किसी को भ्रम में रहने की जरूरत नहीं है। महागठबंधन में सीट बंटवारे नहीं होने पर विजय चौधरी यह तो होना ही था।

यह भी पढ़े : आज जदयू ज्वाइन करेंगी Lovely Anand, चुनाव में…

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अविनाश सिंह की रिपोर्ट

Share with family and friends: