Mandar Bypolls Breaking: बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने मानी हार, कांग्रेस 10 हजार वोट से आगे

रांची : मांडर उपचुनाव के 12वें राउंड के बाद बीजेपी उम्मीदवार गंगोत्री कुजूर ने हार स्वीकार कर ली है.

कॉउंटिंग हॉल से निकलने के बाद गंगोत्री कुजूर ने कहा कि हार की जिम्मेदारी खुद को लेती हूं.

जनता के बीच आजीवन रहूंगी और संगठन के लिए काम करती रहूंगी.

उपचुनाव की 13वें राउंड के बाद कांग्रेस उम्मीदवार शिल्पी नेहा तिर्की 10455 वोटों से आगे चल रही है.

मांडर उपचुनाव के मतगणना में कांग्रेस को 57738 वोट मिले,

वहीं बीजेपी के गंगोत्री कुजूर को 47283 मत मिले. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिल्पी नेता तिर्की को मिले भारी मतों के बढ़त के बाद मांडर कांग्रेस कार्यालय में समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है. समर्थकों ने बम पटाखे फोड़ने शुरू कर दिया है.

14 प्रत्याशी आजमा रहे किस्मत

बता दें कि मतगणना से पहले डीसी छवि रंजन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. कुल 433 बूथों पर हुए मतदान की गिनती 21 राउंड में पूरी होगी. चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक दोपहर बाद परिणाम घोषित कर दिये जाने की उम्मीद है. मालूम हो कि 23 जून को मांडर उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था. चुनाव में कुल 14 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं. मतगणना कार्य में कुल 81 कम्रियों को लगाया गया है. इनमें से 30 प्रतिशत कर्मियों को रिजर्व रखा गया है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 3 =