गया: केंद्र सरकार की पहल पर फूड सेफ्टी ऑफ इंडिया की ओर से बोधगया के माया सरोवर पार्क में वॉक थन एंड इट राइट मेले का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किया. आजादी के 75 साल पूरा होने को लेकर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर को लेकर वॉक थन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. देश भर के 75 शहरों में चुने गए गया के बोधगया में इस कार्यक्रम का आयोजन हुआ.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को पोषक आहार खाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पोषक आहार मिले, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग सघन मोनेटरिंग और जांच करेगी. उन्होंने कार्यक्रम के दौरान जन जागरूकता को लेकर चार मोबाईल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. जो कि बिहार के चार जिले में लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करेंगे. फिलहाल इन वाहनों को गया, भागलपुर, पुर्णिया और मुजफ्फरपुर के लिए रवाना किया गया है.
उन्होंने कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी व्यक्तियों को पोषक आहार लेना जरूरी है, ताकि शरीर को पोषक तत्व मिल सके.
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री प्रेम कुमार समेत कई अधिकारी मौजूद उपस्थित हुए.
रिपोर्ट- राम पाठक

