धनबादः जिले के रहने वाले मनोज हाड़ी ने भारत को नशामुक्त, एक देश एक शिक्षा, सफाई कर्मियों को शहीद का दर्जा, भारत अपराध मुक्त जैसे 12 सुत्री मांगों को लेकर आज से दिल्ली के लिए पैदल यात्रा पर निकल रहें हैं. उनके इस सराहनीय कार्य के लिए धनबाद भीम सेना ने भी उनका सहयोग किया है. गाजे बाजे के साथ धनबाद के रंधीर वर्मा चौक से बरवाअड्डा किसान चौक तक सैकड़ों साथी हाथों में जय भीम का नारा देते हुए उनका हौसला बढ़ाया.
जंतर-मंतर पर अन्शिचित कालीन धरना देगें
मनोज हांडी ने बताया कि आज नशे की वजह से भारत वर्ष के हर कोने में युवा अपनी जान खतरे में डाल रहे हैं और अपराध में बढ़ोतरी भी हो रही है. प्रधानमंत्री भारत को नशा मुक्त देश बनाये साथ ही एक देश एक शिक्षा को लागु करें ताकि सभी भारत वासियों को एक समान शिक्षा मिल सके. इन्हीं सभी मांगों को लेकर पहले चरण में उनके द्वारा जिला मुख्यालय पर धरना दिया गया था. आज से दिल्ली पैदल यात्रा करेंगे साथ ही दिल्ली पहुंचने पर प्रधानमंत्री को 12 सुत्री मांगों के ज्ञापन सौंप कर जंतर-मंतर पर अन्शिचित कालीन धरना देगें.
तीन चरण में कर रहे आंदोलन
मनोज हांडी ने बताया तीन चरण में यह आंदोलन की शुरुआत की गई है. पहले चरण 25 अगस्त को की गई थी. दूसरे चरण में आज पैदल यात्रा निकाली जा रही है. जो की धनबाद से दिल्ली तक की पैदल यात्रा की जाएगी और तीसरा चरण में पीएम मोदी को 12 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपने के 10 दिन बाद जंतर मंतर पर आमरण अनशन किया जाएगा. वहीं मनोज हाड़ी ने बताया की पैदल यात्रा की शुरुआत कार्यकर्ताओं के साथ रणधीर वर्मा से होते हुए बरवा अड्डा चौक तक की जाएगी. उसके बाद वो अकेला पैदल दिल्ली के लिए रवाना होंगे. करीब ढाई महीने में दिल्ली की दूरी तय करेगें.