बेतिया : इस वक्त की बड़ी खबर बेतिया से हैं जहां बेतिया के मानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने मानपुर थाना क्षेत्र में करोड़ों रुपए के मादक पदार्थों के साथ तीन तस्करों को पकड़ा है। साथ ही दो चार चक्का गाड़ी, तीन मोबाइल फोन जब्त किया है। एसपी के निर्देश पर गठित टीम ने मानपुर थाना क्षेत्र के हरदिया मोड़ पर वाहन को रोककर तलाशी ली। जिसमें गांजा और चरस बरामद किया गया। मामले में एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जब्त गाड़ी से 69.1 किलो गांजा, एक किलो चरस, तीन मोबाइल फोन और दो लक्जरी गाड़ी के साथ तीन तस्कर को पकड़ा गया। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
यह भी पढ़े : कुरियर वैन पर लदे 70 किलो गांजा बरामद
यह भी देखें :
दीपक कुमार की रिपोर्ट