बिहार BJP के कई नेताओं को मिली विशेष सुरक्षा, चौधरी ‘Z’ और सिन्हा को ‘Y’

पटना : बिहार भाजपा के कई नेताओं को सीआरपीएफ की विशेष सुरक्षा दी गई है। केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ की विशेष सुरक्षा दी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को Z श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। वहीं नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा को Y श्रेणी की सुरक्षा मिली है। विधायक राजू सिंह और एमएलसी दिलीप जायसवाल को X श्रेणी की सुरक्षा मिली है।

https://22scope.com/bihar-bjp-leader-along-with-chirag-and-manjhi-paid-tribute-on-the-5th-death-anniversary-of-atal-bihar-vajpayee/

Share with family and friends: