Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिले के चाईबासा में पुलिस को नक्सल विरोधी अभियान के दौरान बड़ी सफलता मिली है। भाकपा माओवादी संगठन से जुड़े कई सक्रिय नक्सलियों ने झारखंड के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता के समक्ष आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में कई महिला नक्सली भी शामिल हैं। नक्सलियों पर वर्षों से पुलिस को तलाश थी। इन उग्रवादियों में एक इनामी नक्सली भी शामिल है, जो लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय था।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh : यहां होता है पंचकर्म से निशुल्क इलाज, जाने क्या है पंचकर्म चिकित्सा पद्धति
Chaibasa : पुलिस और सीआरपीएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे
इस मौके पर झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। सभी आत्मसमर्पण करने वाले उग्रवादियों को झारखंड सरकार की उग्रवादी आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा, जिससे उन्हें मुख्यधारा में लौटने और समाज में फिर से सम्मानपूर्वक जीवन शुरू करने का अवसर मिलेगा।
ये भी पढ़ें- ये है Ranchi का सबसे महंगा 1 करोड़ का पंडाल, जाने क्या है इसमे खास…
Chaibasa : झारखंड की आत्मसमर्पण नीति देश की बेहतरीन नीतियों में से एक
DGP अनुराग गुप्ता ने कहा कि झारखंड की आत्मसमर्पण नीति देश की बेहतरीन नीतियों में से एक है। उन्होंने आत्मसमर्पण करने वालों का स्वागत करते हुए कहा कि जो नक्सली आत्मसमर्पण करेंगे, उन्हें नई जिंदगी के अवसर दिए जाएंगे; वहीं जो हथियार उठाए रखेंगे, उनके विरुद्ध कड़ा एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस के पास नक्सलियों की गतिविधियों का डेटा उपलब्ध है और सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस अधिकारियों ने इसे एक सकारात्मक कदम बताया है और उम्मीद जताई कि यह और अन्य उग्रवादियों को भी आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करेगा। यह आत्मसमर्पण न केवल सुरक्षा बलों की रणनीतिक सफलता है, बल्कि राज्य में शांति स्थापना की दिशा में एक अहम कदम भी है।
ये भी जरुर पढे़ं++++
Jamtara Crime : Electricity Bill बकाया है नहीं भरोगे तो कट जाएगा, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार
Breaking : सारंडा वन क्षेत्र को वाइल्ड लाइफ सेंचुरी बनाने की तैयारी, कैबिनेट से मिली मंजूरी
Breaking : कैबिनेट की बैठक संपन्न, इन 27 प्रस्तावों पर लगी मुहर
Dhanbad Crime : बार-बार बेईज्जती करता था दोस्त इसलिए कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार…
Gumla Encounter : गुमला में पुलिस और जेजेएमपी उग्रवादियों के बीच भीषण मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर…
Ranchi : 8 साल सेवा के बाद परीक्षा का फरमान, सदर अस्पताल की नर्सों में भारी आक्रोश
Highlights