40.8 C
Jharkhand
Saturday, April 20, 2024

Live TV

भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच की ओर से झारखंड बंद, कई लोग हिरासत में

भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच की ओर से झारखंड बंद, कई लोग हिरासत में

रांची : भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच की ओर से झारखंड बंद, कई लोग हिरासत में- भाषा

विवाद को लेकर अखिल भारतीय भोजपुरी, मगही, अंगिका व मैथिली मंच ने आज झारखंड बंद किया है.

बंद सुबह छह से शाम छह बजे तक रहेगा.

इस बीच शुक्रवार को राजधानी रांची के विभिन्न जगहों पर दुकानों को बंद कराया गया.

वहीं विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार बंद के विरोध में लोगों ने साइकिल रैली निकाली.

राजधानी रांची की बात करें तो यहां बंदी का मिलाजुला असर है. चौक-चौराहे पर पुलिस बल की ज्यादा तैनाती नहीं की गई है. वहीं भोजपुरी, मगही, अंगिका के लोगों को कोतवाली थाना में अरेस्ट कर लिया गया है.

22Scope News

कैलाश यादव समेत कई लोग गिरफ्तार

भाषा विवाद की आंच अब राजधानी रांची तक पहुंच गई है. भोजपुरी मगही, अंगिका, मैथिली मंच ने आज झारखंड बंद का ऐलान किया है. जिसको लेकर राजधानी रांची में 4000 जवानों की तैनाती की गई थी. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए शनिवार देर शाम में डीएसपी और थाना प्रभारी के साथ बैठक की गई. वहीं एसएसपी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अगर कोई सरकारी संपत्ति के साथ छेड़छाड़ या नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.

आज सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बांकी है- कैलाश यादव

भोजपुरी मंच के अध्यक्ष कैलाश यादव ने कहा कि आज सिर्फ ट्रेलर है, पूरी फिल्म अभी बांकी है. वहीं कैलाश यादव समेत कुछ लोग सड़क पर उतर कर दुकानों को बंद करा रहे थे इस दौरान कोतवाली थाना की ओर से कैलाश यादव समेत कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया गया है.

रिपोर्ट: करिश्मा सिन्हा

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles