छपरा : पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर सारण मुख्यालय स्थित पुलिस केंद्र छपरा में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. मुख्य कार्यक्रम छपरा के पुलिस लाइन में किया गया जहां सारण के जिलाधिकारी डॉक्टर निलेश रामचंद्र देवरे, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से शहीद पुलिस के जवानों की स्मृति में बनाए गए शहीद स्मारक का अनावरण किया गया. जिले के सभी पुलिस अधिकारी और सारण पुलिस लाइन के अधिकारी और जवान के साथ शहीद पुलिस पदाधिकारियों एवं सिपाहियों के पारिवारिक सदस्य भी उपस्थित थे.
इस अवसर पर काफी भावुक क्षण भी दिखा जब पुलिसजनों के परिवार जन शहीद स्मारक पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए अपने परिजनों को याद करते हुए फफक पड़े. वहां उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों की आंखें भी अपने साथियों को याद करके नम हो गयी.
गौरतलब है कि इस शहीद स्मारक पर सिपाही संख्या- 164 विजय कुमार 29 सितंबर 2009 को शहीद हुए थे. जबकि पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार तिवारी 22 दिसंबर 2014 को हुए थे. इसी तरह मढ़ौरा अनुमंडल मुख्यालय मुख्य बाजार में एसआईटी कांड में दोनों पुलिस कर्मियों शहीद पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश साह और सिपाही संख्या- 1163 मो फारुख अली 20 अगस्त 2019 को अपराधियों ने गोलियों से भून डाला था.
इन सभी शहीद पुलिस पदाधिकारियों और सिपाहियों की स्मृति में शहीद स्मारक का निर्माण किया गया है. सारण के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने इन चारों शहीद के परिजनों को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. उपस्थित अधिकारियों ने कहा कि शहीद पुलिसकर्मियों को याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इसके साथ ही उनके परिजनों का आभार प्रकट किया.
रिपोर्ट : रंजीत