रांची: मंजिले मिल ही जाती हैं चलते ही सही पर गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं इन्ही बातों को सच साबित किया है झारखण्ड के उन युवाओं ने जिन्होंने हिम्मत दिखाई और अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए टूल रूम राँची में प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतिष्ठित कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में 5.2 लाख के पैकज में चयनित हुए।
ऑटोमोबाइल उद्योग के क्षेत्र में देश के प्रतिष्ठित कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम रांची में आईसीटी मान्यता प्राप्त 4 वर्षीय डिप्लोमा इन टूल एंड डाई मेकिंग के छात्र छात्राओं का कैंपस इंटरव्यू किया |
इस इंटरव्यू में झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम रांची के 45 छात्र और अन्य मिला कर 100 विद्यार्थियों ने भाग लिया | झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम रांची से सत्यम साहू, श्याद्री साक्षी, पार्थ कुमार, अमनदीप और नीलकमल का चयन हुआ
संस्थानं के प्लेसमेंट इन्चार्जे गौरव प्रियदर्शी ने बताया कि मारुति सुजुकी कि यह प्रक्रिया लगभग 15 दिनों तक चली | सभी छात्रों को सर्वप्रथम ऑनलाइन रिटेन परीक्षा पास करनी पड़ी जो कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ही आयोजित कि थी |
मारुती में चयन का मुख्य आधार डिजाईन, टूल एंड डाई और मशीनिंग रहा | टूल रूम में डिप्लोमा के छात्र डिजाईन, टूल एंड डाई और मशीनिंग में दक्ष होते हैं |
संस्थानं के ट्रेनिंग इन्चार्जे मंगल टोप्पो ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी और बताया कि हम निरंतर डिप्लोमा टूल एंड डाई मेकिंग कोर्स को करने के लिए युवाओं को प्ररित करना चाहते हैं क्यूंकि इस कोर्से को करने के बाद युवा वर्ग खाली नहीं बैठता |
श्री टोप्पो ने कहा कि डिप्लोमा टूल एंड डाई मेकिंग में सिर्फ वही सिखाया जाता है जिसकी आवश्यकता आज के युग के ऑटोमोबाइल इंडस्ट्रीज और मैन्युफैक्चरिंग इंडस्ट्रीज को है | इन इंडस्ट्रीज में जॉब कि संभावनाएं अनंत हैं |
टूल रूम के प्राचार्य महेश कुमार गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों के चयन पर उन्हें बधाई दी है और कहा है कि टूल एंड डाई मेकिंग में अपार संभावनाएं हैं जिसके बल पर विद्यार्थी देश के बड़ी बड़ी कम्पनियों में उत्कृष्ट स्थान पर हैं।
श्री गुप्ता ने बताया की में टूल रांची के विद्यार्थी पहेले से भी मारुती, टाटा मोटर्स, जिंदल, जय भारत मारुती जैसी इंडस्ट्रीज में काम कर रहे हैं। टूल रूम रांची के प्रशासनिक अधिकारी श्री आशुतोष मिश्रा, ट्रेनिंग इंचार्ज श्री मंगल टोप्पो, प्लेसमेंट इन्चार्गे श्री गौरव प्रियदर्शी एवं सभी फैकल्टीज रूम ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी है।