मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान एक डिग्री…….

रांची: मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान मंगलवार को एक डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया.

वहीं, राजधानी के शहरी क्षेत्र का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन सात डिग्री सेसि से नीचे (6.9 डिग्री) रहा.

इसे भी देखें-सीके नायडू अंडर-23 मैच में रॉबिन मिंज ने जड़ा दोहरा शतक, झारखंड का पलड़ा भारी

रांची मौसम केंद्र के अनुसार  17 और 18 जनवरी को राजधानी और संताल परगना में छिटपुट बारिश हो सकती है.

मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान एक डिग्री.......
मैक्लुस्कीगंज का न्यूनतम तापमान एक डिग्री…….

19 जनवरी से मौसम साफ हो सकता है.मौसम में बदलाव के कारण इसके बाद के आने वाले दिनों में कोहरा और धुंध हो सकाता है.

इसे भी देखें-सभी लोग यही चाहते हैं कि अमन चैन और शांति मणिपुर में बहाल हो:राजेश ठाकुर

मौसम विभाग ने मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक गुमला का न्यूनताम तापमान 3.1 डिग्री सेसि रिकॉड किया गया है.

मैक्लुस्कीगंज का पारा मंगलवार की सुबह गिर कर एक डिग्री पर पहुंच गया. इस तापमान मापक यंत्र से सुबह लगभग 6:30 बजे रिकॉर्ड किया गया.

मैक्लुस्कीगंज, चीन चीनाटांड़, लपरा, नावाडीह, हेसालौंग, जोभिया, कोनका, दुल्ली आदि क्षेत्रों में घर के बाहर रखे बर्तन व प्लेट में बचा हुआ पानी भी जम गया था.

क्षेत्र के खेत में फसलों पर ओस की जमीं बूंदें सफेद चादर की तरह लग रही थीं. कांके में भी कई स्थानों पर ओस की बूंदें जमीं नजर आयीं, वहां का न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेसि रिकॉर्ड किया गया.

Share with family and friends: