तीन केद्रों पर हो रही है मेधा छात्रवृति की परीक्षा

झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को तीन केंद्रों पर हो रही है। दिन के 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एलईबी उच्च विद्यालय, बालकृष्णा प्लस 2 उच्च विद्यालय और मारवाड़ी प्लस 2 उच्च विद्यालय में परीक्षा का आयोजन हो रहा है।

रांची : झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) की ओर से आयोजित राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा रविवार को तीन केंद्रों पर हो रही है। दिन के 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक एलईबी उच्च विद्यालय, बालकृष्णा प्लस 2 उच्च विद्यालय और मारवाड़ी प्लस 2 उच्च विद्यालय में परीक्षा का आयोजन हो रहा है।

परिक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने तीनों परीक्षा केंद्रों के बाहर 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लगा दिया है।

परीक्षा के दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास भीड़ लगाने, पांच या पांच से अधिक लोगों के एक जगह खड़ा होने, ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल करने या हरवे-हथियार लेकर चलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है।

सुरक्षा और कदाचार रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों के बाहर पुलिस बल की तैनाती की गई है। परीक्षार्थियों को निर्धारित समय पर सेंटर पहुंच जाने का निर्देश दिया गया है।

Share with family and friends: