मधेपुरा : मधेपुरा में होने वाले अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा आयोजन के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। 27 नवंबर को होने वाले बीएन मंडल स्टेडियम परिसर में आयोजित यादव महासभा के लिए प्रचार-प्रसार जोरों पर है। इस मामले में मधेपुरा नगर परिषद् के शहीद चुल्हाय पथ स्थित रेखा निवास में यादव महासभा के पदाधिकारियों ने प्रेस कान्फ्रेंस कर यादव महासभा के शताब्दी समारोह का एजेंडा एवं तैयारी के बारे में जानकारी दिए। शताब्दी समारोह के संयोजक श्रीमति गोपाल ने जातिगत जनगणना राष्ट्रीय स्तर पर कराने की मांग सरकार से की।
उन्होंने कहा कि जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी देश के लोगों को मिलना चाहिए। संयोजक गोपाल ने कहा कि महासभा शताब्दी समारोह में पिछड़ों, दलितों, शोषितों व समाज के दबे-कूचले अन्य वर्गो को न्याय व शोषण से मुक्ति दिलाने आदि मामले पर विचार विमर्श किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महासभा के निर्णय पर केन्द्र व राज्य सरकार साकारात्मक निर्णय लेंगे, ऐसी आशा है।
अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा शताब्दी समारोह बिहार प्रदेश के उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार अमर ने कहा कि देश की आजादी से लेकर रेजांगला पोस्ट पर चीनी सैनिकों से लड़ाई, कारगिल युद्ध सहित देश की सीमा की रक्षा में अहिर सैनिकों का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने अन्य रेजिमेंट की तरह सेना में अहीर रेजीमेंट के गठन की मांग केन्द्र सरकार व रक्षा मंत्री से की। महिला आयोग के पूर्व सदस्य व जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मंजू कुमारी उर्फ गुड्डी देवी ने कहा कि 27 नवंबर को बीएन मंडल स्टेडियम में आयोजित यादव महासभा में लाखों लोगों की भागीदारी होगी।
रमण कुमार की रिपोर्ट