तेजस्वी के नेतृत्व में सभी प्रवक्ता व जिला प्रवक्ताओं की बैठक

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राष्ट्रीय प्रवक्ता, प्रदेश प्रवक्ता और जिला स्तर के प्रवक्ताओं के साथ संयुक्त बैठक पटना के पांच देश रत्न मार्ग में आयोजित किया गया। इस मौके पर तेजस्वी प्रसाद यादव के साथ पार्टी के सभी प्रवक्ताओं के अलावा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद प्रोफेसर मनोज झा, प्रदेश के प्रधान महासचिव, विधायक रणविजय साहू, प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, प्रोफेसर सुबोध कुमार मेहता, प्रोफेसर नवल यादव,एजाज अहमद, चितरंजन गगन, एजया यादव और सारिका पासवान मृत्युंजय तिवारी सभी जिला के प्रवक्ता सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए।

बैठक खत्म होने के बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद मनोज झा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज बिहार में महागठबंधन की सरकार तेजी से विकास के कर रही है। लेकिन वहीं कुछ धार्मिक प्रचार भी किया जा रहा है। जिससे गरीबों को नुकसान हो रहा है। इन्हीं मुद्दे पर खासकर बैठक बलाई गई थी। इसके साथ ही मनोज झा भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर बरसे।

उन्होंने कहा कि टनल से मजदूरों को निकालने के मामले को लेकर अगर मौका लगता तो प्रधानमंत्री वहां भी तिरंगा झंडा लेकर पहुंच जाते हैं। वहीं उन्होंने भाजपा के जंगलराज के सवाल पर कहा कि लोगों को बताना चाहिए कि बिहार में जंगलराज कहां है। इसके साथ-साथ पांच राज्यों के चुनाव परिणाम के मामले को लेकर मनोज झा ने साफतौर कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री अमित शाह तो नहीं हूं कि चुनाव के परिणाम के आने से पहले ही रिजल्ट घोषित कर दो। वक्त का इंतजार कीजिए सब कुछ साफ हो जाएगा।

आफताब आलम की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: