छत्तीसगढ़ में चुनाव को लेकर गढ़वा में विधि-व्यवस्था को लेकर बैठक

गढ़वाः झारखंड के पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर गढ़वा के समाहरणालय स्थित सभागार में गढ़वा के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर ने छत्तीसगढ़ राज्य से सटे गढ़वा जिला के सीमावर्ती प्रखंडों में विधि व्यवस्था एवं आवश्यक तैयारियां को लेकर बैठक बुलाई।

बैठक में गढ़वा जिला के छत्तीसगढ़ राज्य से सटे प्रखंड क्षेत्र में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई। छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती प्रखंडों यथा- रंका, चिनिया, बरगढ़, भंडरिया एवं धुरकी प्रखंडों में चेकपोस्ट का निर्माण कराते हुए वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया गया।

अवैध शराब बिक्री एवं ढुलाई पर रहेगी पैनी नजर

उक्त क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री एवं ढुलाई पर पैनी नजर रखते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उपायुक्त ने उत्पाद अधीक्षक को उक्त क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री एवं ढुलाई पर पैनी नजर रखते हुए उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

चेकिंग के दौरान जप्त किए गए अवैध शराब का रिपोर्ट एवं नष्ट किए गए मादक पदार्थ का रिपोर्ट साझा करने को भी कहा गया है तथा इन सबका विडियोग्राफी करने का आदेश दिया गया है। उपायुक्त ने सभी पुलिसकर्मियों तथा अधिकारियों से निर्वाचन आयोग द्वारा जारी सभी गाइडलाइन को फॉलो करने को कहा गया है।

इसके साथ ही साथ विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारियों एवं पुलिस के जवानों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। इस बैठक में उपायुक्त के अलावे कई अन्य अधिकारी भी मौैजूद रहे।

 

Share with family and friends: