मेट गाला इवेंट का आगाज हो चुका है. मेट गाला न्यूयॉर्क में आयोजित किया गया है.इस इवेंट में ईशा अंबानी दूसरी बार पहुंची. ईशा अंबानी ने पहले दिन गोल्डन कलर के इंडो वेस्टर्न गाउन में जलवा बिखेरा.
ईशा अंबानी MET GALA 2024 के लिए फैशल स्टाइलिस्ट अनाइता श्रॉफ और राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस कैरी किया है. ईशा की ड्रेस देखकर सबकी आंखे फटी की फटी रह गई.ईशा की ड्रेस गोल्डन कलर की है उसमें कई तरह के नगों से नक्काशी की गई है. ईशा ने गाउन के साथ नेकलेस और कानों में झुमके पहने हैं और उसके साथ ईशा ने अपने पंजों पर भी जूलरी पहना हुआ है.