पूर्णिया : पूर्णिया पुलिस ने एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। जहां पुलिस ने बड़हरा कोठी थाना क्षेत्र स्थित सुखासन गांव में अवैध मिनीगन फैक्ट्री का गोरखधंधा का पर्दाफाश किया। वहीं फैक्ट्री के मालिक को पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है। गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस को अवैध रूप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री की सूचना मिली। जिसके बाद कार्यवाही में शेखर प्रसाद सिंह के द्वारा कारोबार चलाया जा रहा था।
वहीं पुलिस की छापेमारी में देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, मोबाइल, बाइक और देसी कट्टा बनाने वाला उपकरण, कटिंग मशीन और बैराल बरामद किया है। आगे एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि यहां से हथियार बना कर स्थानीय स्तर पर भी मुहैया करवाते थे। गौरतलब है कि बड़हरा कोठी थाना इलाके से पिछले तीन महीने में दूसरी बार अलग-अलग जगह से मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़े : अवैध मिनी गन फैक्ट्री पर STF ने बोला धावा, भारी मात्रा में निर्मित व अर्द्ध निर्मित शस्त्र बरामद
यह भी देखें :
श्याम मोहन की रिपोर्ट