उम्मीदवार प्रदीप सिंह के लिए लोगों से जनसंपर्क करते मंत्री दिलीप जायसवाल

उम्मीदवार प्रदीप सिंह के लिए लोगों से जनसंपर्क करते मंत्री दिलीप जायसवाल

अररिया : लोकसभा चुनाव के बीच तीसरे चरण के मतदान के लिए आज चुनाव प्रचार-प्रसार थम जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, चुनाव से दो दिन पहले यानी की आज पांच अप्रैल को शाम पांज बजे प्रचार खत्म हो जाएगा। बिहार में तीसरे चरण में झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में चुनाव होना है।

इसी बीच बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री दिलीप कुमार जायसवाल ने अररिया के नरपतगंज विधानसभा के विभिन्न इलाकों में जनसंपर्क कर एनडीए प्रत्याशी व वर्तमान में बीजेपी के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के पक्ष मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जात की नहीं जमात की राजनीति करते हैं। इसलिए जातिगत आधार से ऊपर उठकर सभी जाति समुदाय के लोग मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए भाजपा और एनडीए को वोट करेंगे।

उन्होंने तेजस्वी प्रसाद पर प्रहार करते हुए कहा कि राजा के घर जन्मे हैं। उन्होंने अपने मेहनत के बल पर कुछ भी हासिल नहीं किया है। वह अपने मां राबड़ी देवी-पिता लालू प्रसाद यादव के बल पर आगे बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि यादव से प्यार करते हैं तो दिन रात मेहनत करने वाले पप्पू यादव को पूर्णिया में क्यों नहीं मदद किया। अपनी कुर्सी बचाने के लिए वह किसी यादव को आगे नहीं बढ़ा सकते। उन्होंने कहा कि इस बार हिंदुस्तान की जनता जात पात से ऊपर उठकर नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।

यह भी पढ़े : वोटिंग के बीच अररिया में गरज रहे हैं PM, कहा- सभी युवा मतदाता जरूर डाले वोट

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

मंटू भगत की रिपोर्ट

Share with family and friends: