औरंगाबाद: औरंगाबाद के पौराणिक एवं ऐतिहासिक मान्यताओं वाला भगवान भाष्कर की नगरी देव में लोकास्था का महापर्व छठ के अवसर पर दूर दराज से लोग पहुंच रहे हैं। देव में छठ पर्व मेला का उद्घाटन मंगलवार को राज्य के मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने की। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं भगवान भाष्कर की नगरी में लगने वाला चार दिवसीय छठ महापर्व मेला का उद्घाटन करने का मौका मिला है।
उन्होंने छठ मेला के लिए स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की सराहना करते हुए कहा कि आप सब धन्य हैं कि इस तरह का मेला आयोजित करते हैं। बता दें कि औरंगाबाद के देव में स्थित सूर्य मंदिर में छठ महापर्व के अवसर पर चार दिवसीय मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें दूर दराज से लोग आते हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Nawada MLA ने किया छठ घाट का निरीक्षण, एक छठ घाट का किया उद्घाटन
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट
Aurangabad Aurangabad
Aurangabad