नवादा: छठ पर्व को लेकर नवादा की विधायक विभा देवी ने विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश देते हुए छठव्रतियों के रास्ते में पड़ने वाले नाले की सफाई और उसके आसपास ब्लीचिंग पॉवडर के छिड़काव करने के लिए कहा।
उन्होंने शुभ मंदिर छठ घाट पर नाले की सफाई और टूटे दीवार की मरम्मति समेत ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव का भी निर्देश दिया। विधायक विभा देवी ने नन्दलाल बिगहा, मस्तानगंज, मिर्जापुर सूर्यमंदिर, बुधौल, मंगर बिगहा, मोती बिगहा और अयोध्याधाम छठ घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विधायक निधि से नवनिर्मित मंगर बिगहा छठ घाट एवं पहाड़ी चापाकल का उद्घाटन भी किया।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bihar के ‘जल-जीवन-हरियाली’ मिशन की दुनिया में हो रही सराहना, मंत्री महेश्वर हजारी ने…
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Nawada MLA Nawada MLA
Nawada MLA