Thursday, July 3, 2025

Related Posts

मंत्री ने राज्य आयुष समिति द्वारा आयोजित 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया उद्घाटन

पटना : राज्य आयुष समिति द्वारा आयोजित चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के उद्घाटन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, स्वास्थ्य विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह, अपर सचिव सह कार्यपालक निदेशक राज्य आयुष समिति डॉ. आदित्य प्रकाश, आयुष्मान भारत से शशाक शेखर सिन्हा, आप्त सचिव अनितान सिंह, स्वास्थ्य विभाग के ओएसडी गुजन सिंह शंभू शरण, अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग सुरेंद्र राय, महानिदेशक आयुष एवं आयुष प्रक्षेत्र के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उ‌द्घाटन मंत्री मंगल पांडे द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में उपस्थिति सभी पदाधिकारियों एवं जिलों से आए प्रतिभागियों का स्वागत कार्यपालक निदेशक के द्वारा किया गया।

मंत्री ने राज्य आयुष समिति द्वारा आयोजित 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का किया उद्घाटन

‘आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष पर चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ औषधि, हर्बल गार्डन, योग की की गई है व्यवस्था’ 

स्वास्थ्य मंत्री ने उपस्थिति सभी पदाधिकारियों एवं जिलों से आये प्रतिभागियों का संबोधन करते हुए अपने अभिभाषण में बताया की आयुष मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत राष्ट्रीय आयुष निशन के तहत बिहार राज्य में आयुष महाविद्यालय-अस्पताल औषधालयों 50 शय्यायुक्त एकीकृत आयुष अस्पताल एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष पर आयुष पद्धति (आयुर्वेद, होमियोपैथी एवं यूनानी) से चिकित्सीय कार्य जनमानस को उपलब्ध कराए जा रहे हैं। आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष पर चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ औषधि, हर्बल गार्डन और योग की व्यवस्था की गई है। इसके लिए जिलों को 12 करोड़ नौ लाख रुपए दिए गए है। साथ ही सभी जिला संयुक्त औषधालयों एवं सभी राजकीय औषधालयों को सात करोड़ 40 लाख 30 हजार रुपए औषधि की उपलब्धता हेतु भेजे गए है। भविष्य में पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है, जिसे शीघ्र क्रियान्वित किया जाएगा।

यह भी देखें :

हमारी सरकार ने 12 शेष जिलों में जिला संयुक्त औषधालय स्थापित एवं कार्यरत किए हैं – स्वास्थ्य मंत्री

आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष पर सारी सुविधायें सुव्यवस्थित ढंग से संचालित हो, इसके लिए राज्य में 294 आयुष्मान आरोग्य मंदिर आयुष पर कार्यरत चिकित्सकों को राष्ट्रीय आयुष मिशन के गाईडलाइन के अनुरूप प्रशिक्षण देकर सभी चिकित्सकों को दक्ष चिकित्सीय व्यवस्था जनमानस को प्राप्त हो, इसके लिए इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है।राज्य में पहले से 26 जिला संयुक्त औषधालयों स्थापित एवं संचालित थे। गत दिनों हमारी सरकार ने 12 शेष जिलों में जिला संयुक्त औषधालय स्थापित एवं कार्यरत किए हैं। अब राज्य के 38 जिलों में जिला संयुक्त औषधालय के माध्यम से आयुष चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध हो रही है।

यह भी पढ़े : CM ने Double Decker फ्लाईओवर का किया निरीक्षण, कहा जल्दी शुरू करवाएं आवागमन…

विवेक रंजन की रिपोर्ट