झारखंड में संभावित चुनाव की घोषणा पर मंत्री इरफान अंसारी का दावा: ‘एक महीना और मिलता तो इतिहास रच देते

झारखंड में संभावित चुनाव की घोषणा पर मंत्री इरफान अंसारी का दावा: 'एक महीना और मिलता तो इतिहास रच देते

रांची: झारखंड के मंत्री इरफान अंसारी ने संभावित चुनाव की घोषणा के बीच मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर सरकार को एक और महीना मिल जाता, तो वह इतिहास रच देते। उन्होंने बताया कि अभी भी विकास कार्य जोरों पर हैं, और सरकार ने अपनी तरफ से हर संभव प्रयास किए हैं।

इरफान अंसारी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी केवल झारखंड के खनिज संपदा से प्यार करती है, लोगों से नहीं। उन्होंने कहा कि अगर झारखंड के कोयला, लोहा, और अन्य खनिज संपदा न होते, तो बीजेपी यहां कभी अपनी जड़ें नहीं जमा पाती। उन्होंने यह भी दावा किया कि बीजेपी जनता की नाराजगी को समझने में असफल रही है, खासकर युवाओं के बीच नौकरी और रोजगार की कमी को लेकर।

अंसारी ने मैया सम्मान योजना और अन्य विकास योजनाओं का भी जिक्र किया और कहा कि ये कांग्रेस की देन हैं, न कि बीजेपी की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर भी बीजेपी पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि जरूरत के समय पर झारखंड के लोगों को आवास नहीं मिला।

इस दौरान उन्होंने झारखंड में बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी तीखे शब्द कहे और कहा कि बीजेपी नेताओं ने झारखंड के संसाधनों का भरपूर लाभ उठाया, लेकिन राज्य के लोगों की भलाई के लिए कुछ खास नहीं किया।

Share with family and friends: