बिहटा : बिहार सरकार (Bihar Government) के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे (Mangal Pandey) कल यानी 21 मार्च को नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (NSMCH) अमहारा बिहटा पटना में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों, प्रोफेसरों, पैरामेडिकल स्टाफ और छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। बिहटा के अमहरा स्थित नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार से सीटीवीएस ओपीडी की शुरुआत की गई।सीटीवीएस (कार्डियो थोरेसिक वैस्कूलर सर्जरी) ऑपरेशन थिएटर का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं कानून मंत्री मंगल पांडे ने किया।
Highlights
संस्थान बिहार में चिकित्सा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है – मंगल पांडे
उन्होंने उद्घाटन के मौके पर अस्पताल के समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह संस्थान बिहार में चिकित्सा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है। संस्थान को निरंतर प्रगति के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब हार्ट सर्जरी के लिए मरीजों को अन्य जगहों पर नही भटकना पड़ेगा। उन्होंने विगत 11 सालों के पहले एवं उसके बाद कि स्वास्थ व्यवस्था पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा पहले मात्र देश 370 मेडिकल कॉलेज थे। जिसके कारण चिकित्सकों की हमेशा कमी रहती थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग से आज 770 से भी ज्यादा मेडिकल कॉलेज खुल गए है। यूजी में पहले मात्र 43 हजार सीटें थी आज एकत लाख तीन हजार सीट हो गई है। वहीं बिहार की चर्चा करते हुए कहा कि पहले मात्र नौ मेडिकल कॉलेज थे। 11 वर्षों के कार्यकाल में 46 कॉलेज संचालित हो रहे हैं। वहीं पांच अन्य कॉलेजों की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विश्व का सबसे बड़ा दूसरा अस्पताल का निर्माण कार्य पटना में शुरू हो गया है – स्वास्थ्य मंत्री
मंगल पांडे ने कहा केंद्र और बिहार सरकार की पहल पर आज विश्व का सबसे बड़ा दूसरा अस्पताल का निर्माण कार्य पटना में शुरू हो गया है। संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर कृष्ण मुरारी ने कहा कि सिटीवीएस और कैथलैब की सुविधा यहां के लोगों के लिए एक वरदान साबित होगा। पहले हृदय रोगी मरीजों को इलाज के लिए अन्यत्र जाना पड़ता था जिससे यात्रा के दौरान कई बार हृदय संबंधी हादसों का खतरा बढ़ जाता था। इन सब को देखते हुए संस्थान में एक ही छत के नीचे सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करने के लिए कटिबद्ध है। ताकि मरीजों को त्वरित और गुणवत्तापूर्ण उपचार मिल सके।
यह भी देखें :
कार्डियो थोरेसिक वैस्कूलर सर्जरी विभाग में OPD शुरू हो गई है – प्रचार्य प्रो. डॉ. अशोक शरण
वहीं प्रचार्य प्रो. डॉ. अशोक शरण ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्डियो थोरेसिक वैस्कूलर सर्जरी विभाग में ओपीडी शुरू हो गई है, यहां हार्ट के मरीजों की सर्जरी की जाएगी। विभाग में डॉ. पुलक, डॉ. आरके ठाकुर, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ, केके सिंह सहित कुल चार अत्यंत अनुभवी डॉक्टर कार्यरत हैं। आईसीयू में 50 समर्पित कर्मी सेवाएं दे रहे हैं। जबकि 130 कुशल तकनीशियन की टीम चौबीसों घंटे सेवा प्रदान करते हैं। उनकी तत्परता और दक्षता से मरीजों को बेहतरीन देखभाल मिल रही है। इस अवसर पर संस्थान के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट मिलाकर 550 छात्र-छात्राएं सहित सैकड़ों चिकित्सक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Bihar Diwas-2025 : आज कार्यक्रम का CM नीतीश करेंगे उद्घाटन