पटना : बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज सहकारिता प्रकोष्ठ की एक बैठक हुई। बैठक के बाद बीजेपी कोट से बिहार सरकार के मंत्री प्रेम कुमार ने मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हमारे सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई है। इसमें आगामी पंचायत चुनावों की तैयारियों पर चर्चा हुई।हमने कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं कि बीजेपी को इन चुनावों में अधिक से अधिक सीटें मिल सकें।
साथ ही मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि पहले लालू-राबड़ी के शासनकाल में अपराधियों का बोलबाला था और आम जनता की जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई थी। लेकिन अब एनडीए की सरकार है जो आम लोगों की सुन रही है और अपराधियों पर लगाम लगा रही है। देश में एनडीए की हवा है और हम इस बार 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीतेंगे। बिहार में हम 40 में से 40 सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाएंगे।
विवेक रंजन की रिपोर्ट