Patna – बगैर एसएससी के प्रोफेसर- सुशील मोदी ने राजद कोटे से मंत्री रहे रामानंद यादव के
विरुद्ध एक बड़ा बम धमाका किया है. सुशील मोदी ने दावा किया है कि मंत्री रामानंद यादव
बगैर एमएससी के ही प्रोफेसर बन गये हैं और पीएचडी भी कर ली है.
बगैर एसएससी के प्रोफेसर,मंत्री रामानंद यादव को बर्खास्त करें नीतीश- सुशील मोदी
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से रामानंद यादव को मंत्रिमंडल से
बर्खास्त करने की मांग करते हुए कहा कि उनके विरुद्ध और भी कई गंभीर आरोप है.
इसमें मौत का भय दिखला कर रंगदारी की मांग करने,
अवैध हथियार रखना, पुलिस से हथियार छीनना, 35 आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर आरोप हैं.
इतने गंभीर आरोपों का सामना कर रहे व्यक्ति को मंत्रिमंडल का हिस्सा कैसा बनाये जा सकता है.
कब होगी पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय सिंह की गिरफ्तारी
सुशील मोदी ने पूर्व कानून मंत्री कार्तिकेय मंत्री की गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल खड़ा करते पूछा कि
आखिर उनकी गिरफ्तारी कब तक होगी.
इसके साथ ही सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाये,
बालू की लूट का आरोप लगाया, सुशील मोदी ने कहा कि लालू और बालू का गहरा संबंध है,
बिहार में चारों तरफ बालू की लूट हो रही है, और हर जगह इस लूट में राजद को लोग सक्रिय है.