One Nation One Election
पटना: झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहा है और बिहार में भी चार सीटों पर उप चुनाव चल रहा है। बिहार के उप चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में भी राजनीति काफी चरम पर है और पक्ष विपक्ष के नेता एक दूसरे पर जबरदस्त तरीके से हमलावर हैं। इसी कड़ी में पाटलिपुत्र से राजद सांसद मीसा भारती ने एनडीए पर जम कर हमला बोला।
मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह समेत प्रशांत किशोर पर भी जम कर हमला किया और बिहार में तेजस्वी यादव के सरकार में रहते हुए किये गए कामों की सराहना की और कहा कि वे लोग तो सिर्फ कहते हैं लेकिन हम जो कहते हैं वह करते भी हैं।
कब शुरू होगी बिहार की बंद चीनी मिलें
मीसा भारती ने कहा कि इंडिया गठबंधन पर प्रधानमंत्री के हमले को लेकर कहा कि उनका एक ही काम है कि विकास या जनता से जुड़े सवालों का जवाब नहीं देना और विपक्ष पर हमला करना। उनका दो कार्यकाल बीत गया और अब तीसरा कार्यकाल चल रहा है लेकिन काम कोई नहीं हुआ। मैं खुद संसद में जाती हूं और देखती हूं कि बिहार के लिए किसी के मुंह से एक शब्द भी निकलता है।
उन्होंने बिहार के लोगों से वादा किया था कि बंद चीनी मिल शुरू करवायेंगे और उसी चीनी से चाय पिएंगे तो मैं पूछना चाहती हूं कि उन्हें डायबिटीज हो गया है क्या कि अब तक चीनी मिल शुरू नहीं की जा सकी। कब शुरू होंगी बिहार की बंद पड़ी चीनी मिलें और वे कब चाय पिएंगे ये बताना चाहिए। बिहार में 20 वर्षों से डबल इंजन की सरकार है कितनी फैक्ट्रियां लगी ये उन्हें बताना चाहिए।
हम जनता के मुद्दों के साथ जाते हैं उनके बीच
बिहार में हो रहे उपचुनाव को लेकर मीसा भारती ने कहा कि देश के कई राज्यों में उपचुनाव चल रहा है। सभी जगह पर सभी दल के लोग कहते हैं कि हम जीतेंगे। हम भी कह रहे हैं लेकिन हमलोग सिर्फ कहने के लिए नहीं कह रहे हैं बल्कि हमलोग जनता के मुद्दों को लेकर चल रहे हैं। हमें पूरा विश्वास है कि इंडिया गठबंधन की जीत पुरे देश में होगी।
वहीं कांग्रेस के ऊपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तंज को लेकर मीसा भारती ने कहा कि पुरे देश के बारे में तो नहीं कह सकते हैं वह हमें देखना पड़ेगा लेकिन हम बिहार से हैं और बिहार से इतनी संख्या में जीत कर सांसद जाते हैं। मैं भी संसद में बैठती हूं और देखती हूं कि बिहार के नाम पर किसी का मुंह नहीं खुलता है।
देते हैं विवादित बयान, बताएं क्या कर रहे हैं बिहार के लिए
मीसा भारती ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर हमला बोलते हुए कहा कि वे इतने अनुभवी और वरिष्ठ नेता हैं लेकिन विकास के काम पर नहीं बल्कि कुछ और ही विवादित बयान आता है कि 100 चांटे मारो। ये जो हम सुने हैं अगर इस तरह का बयान वे देते हैं तो ये शोभा नहीं देता है। बिहार के भागलपुर और मोतिहारी में कितनी संभावनाएं हैं, वे कपडा मंत्री हैं। पहले वे ये बताएं कि वे बिहार के लिए क्या कर रहे हैं। बिहार में फैक्ट्रियां लगें, रोजगार के लिए वे क्या कर रहे हैं, उनकी सरकार क्या कर रही है उन्हें पहले ये बताना चाहिए।
हमने अपना वादा निभाया
झारखंड चुनाव में तेजस्वी यादव के बयानों पर गिरिराज सिंह के पलटवार पर मीसा भारती ने कहा कि सभी दल के नेता अपने चुनाव प्रचार में बताते हैं कि वे क्या करने वाले हैं। सभी कहते हैं कि हम जीत रहे हैं। उनका दो कार्यकाल पूरा हो चुका है और अब तीसरा कार्यकाल चल रहा है तो उन्हें बताना चाहिए कि उन्होंने अपने कौन कौन से वादे पुरे किए।
वहीं अगर आप देखिए तो तेजस्वी ने कहा था कि सरकारी नौकरी देंगे तो बिहार क्या उत्तर प्रदेश तक के लोगों को नौकरी बिहार में दी। तेजस्वी ने चुनाव में जो दस लाख नौकरी देने का वादा किया था वह पूरा किया। हमलोग जनता के बीच अपने काम और जनता के मुद्दों के साथ जाते हैं।
आरसीपी सिंह के नई पार्टी बनाने के सवाल पर मीसा भारती ने कहा कि वे पहले जदयू में थे, फिर भाजपा में गए और अब उन्होंने अपनी नई पार्टी बनाई है तो ये उनका अपना अधिकार है। लेकिन जवाब देने की बात अगर है तो इसमें भाजपा को जवाब देना चाहिए, वे चुप क्यों हैं। इसके साथ ही मीसा भारती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विपक्ष डराने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब से वे प्रधानमंत्री बने हैं तब से यही कर रहे हैं। वे हमारी पार्टी को छोड़ कर सबके साथ यही कर रहे हैं।
चार राज्य में चुनाव करवा नहीं पा रहे देश भर में…
वन नेशन वन इलेक्शन के मामले में मीसा भारती ने कहा कि अभी चार राज्यों में चुनाव था तो प्रधानमंत्री एक साथ चार राज्यों में चुनाव तो करवा नहीं सके तो फिर वे पूरे देश में एक साथ चुनाव कैसे करवा पाएंगे। ये तो वही बताएँगे, उनका नया शिगूफा है वन नेशन वन इलेक्शन का वे जप रहे हैं। वे कुछ नहीं कर पाएंगे बीएस जनता को ठग रहे हैं।
यह भी पढ़ें- Lalu को तेजस्वी ने कर लिया है नजरबंद, एनडीए के आरोप पर राजद ने दिया जवाब…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
One Nation One Election One Nation One Election One Nation One Election One Nation One Election One Nation One Election One Nation One Election One Nation One Election One Nation One Election One Nation One Election One Nation One Election
One Nation One Election