मीसा भारती ने PM पर साधा निशाना, कहा ‘कोई वादा नहीं हुआ पूरा’

PM

पटना: लोकसभा चुनाव के चार चरणों का मतदान हो चुका है और अभी तीन चरणों का मतदान होना बाकी है। राजधानी पटना की दो लोकसभा सीट पटना साहिब और पाटलिपुत्र लोकसभा सीट हर बार की तरह इस बार भी वीआईपी और हॉट सीट है। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से एक तरफ भाजपा के रामकृपाल यादव हैं तो दूसरी तरफ राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की पुत्री मीसा भारती। दोनों ही उम्मीदवार मतदाताओं को अपने पक्ष में गोलबंद करने में लगातार जुटे हुए हैं और हर संभव कोशिश कर रहे हैं।

पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद प्रत्याशी मीसा भारती जनसंपर्क के दौरान बिक्रम विधानसभा क्षेत्र के नौबतपुर पहुंची जहां कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर जेसीबी से फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान मीसा भारती ने भाजपा पर जम कर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले दस वर्षों में जो भी वादे किये एक भी पूरा नहीं हुआ। बिहार के युवाओं की बात करें तो वे आज भी बेरोजगार हैं। बिहार में न तो कोई नई फैक्ट्री लगी और न ही कोई बंद पड़ी चीनी मिल शुरू हुई। मोदी जी ने क्या काम किया है वह प्रदेश के साथ ही देश की जनता को भी पता है।

हमारी सरकार बनेगी तो हम लोगों से वादा कर रहे हैं कि जो गैस सिलिंडर आज 1200 में मिल रहा है वह पांच सौ में मिलेगा, महंगाई पर नियंत्रण करेंगे, प्रत्येक वर्ष एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे। वृद्धा पेंशन जो कि वर्तमान सरकार में मात्र 400 रुपया है उसे बढ़ा कर हमलोग 1000 करेंगे। इसके अलावा महिलाओं और युवाओं के लिए और भी कई सारी योजनाएं चलाई जाएगी जिससे देश का कल्याण हो सके।

पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

JDU के प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी पर कसा तंज, कहा ‘बौखलाए हैं तेजस्वी’

PM PM PM PM

PM

Share with family and friends: