आदिवासी मूलवासियों के सशक्तीकरण में मिशनरी संस्थाओं की अहम भूमिका

Ranchi– आदिवासी मूलवासियों के सशक्तीकरण – होलीनेस चर्च की 100वीं वर्षगांठ -इंटरनेशनल पेंटेकोस्टल होलीनेस चर्च की 100वीं वर्षगांठ पर सिरमटोली में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है कि पिछले सौ सालों में मिशनरियों के सेवा भाव से सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी-मूलवासियों की किस्मत बदली है, मिशनरी संस्थाओं ने पिछले सौ सालों में इस देश के आदिवासी मूलवासी लोगों के जीवन में बड़ा बदलाव लाया है. मिशनरी के साथी इन वर्गों को उनके पैर पर खड़ा करने की कोशिश कर रहे हैं.

होलीनेस चर्च की 100वीं वर्षगांठ पर सीएम हेमंत ने मिशनरी संस्थाओं के कामों को सराहा

सीएम हेमंत ने कहा कि झारखंड के आदिवासी मूलवासियों के

जीवन में जो शैक्षणिक बौद्धिक बदलाव आया है,

उस बदलाव में मिशनरी संस्थाओं की एक अहम भूमिका है.

सीएम हेमंत ने कहा कि झारखंड के खनिजों से देश की अर्थव्यवस्था चलती है,

पूरे देश की 42 फीसदी खनिज संपदा हमारे पास है.

लेकिन फिर भी हम गरीबी से लड़ रहे हैं. हमें इसमें बदलाव लाना है.

झारखंड में आज भी भूखमरी, गरीबी और सुखाड़ की स्थिति है.

उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही कोरोना का संकट सामने आ खड़ा हुआ,

और अब सुखाड़ मुंह बायें खड़ा है.  लेकिन सरकार इन सभी मोर्चे पर काम कर रही है.

Share with family and friends: