आज सुबह से लगातार कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
Highlights
छापामारी के दौरान अंबा प्रसाद अपने रांची स्थित सरकारी आवास में ही है.
छापेमारी के दौरान अंबा ने मीडियाकर्मियों का अभिवादन किया.
Also Read : IAS बनने के सपने देखने वाली अंबा (Amba Prasad) ने कैसी की झारखंड की सियासत में एंट्री ?
अंबा ने अपने धुर्वा सेक्टर 3 आवास के बालकोनी से हाथ हिलाते हुए मीडिया कर्मियों का अभिनंदन किया और कहा कि वो ठीक हैं अभी उन्हें बातचीत की इजाजत नहीं है. आवास में ईडी की छापेमारी चल रही है. इस दौरान अंबा प्रसाद ने इशारों-इशारों में ही मीडिया कर्मियों से बातचीत की.
बड़कागांव विधायक Amba Prasad के आवास पर छापेमारी, हजारीबाग आवास पर ED की हलचल तेज