Ranchi : झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शुरू हो गई है। बच्चे पूरे उत्साह और उमंग साथ परीक्षा देने परीक्षा सेंटर पहुँच रहे हैं वही कॉलेजों और स्कूलों की तैयारी भी युद्ध स्तर पर है लेकिन ताज़ा मामला राँची के गोस्सनर कॉलेज से आ रहा है जहाँ पर मोबाइल और बाइक चोरी की सूचना मिल रही है।
ये भी पढ़ें- Jamtara Crime : तमिलनाडु से पकड़ाये 76 लाख रुपए ठगी करने वाले दो शातिर अपराधी…
बच्चों का कहना है कि हम परीक्षा देने के लिए कॉलेज आये हैं और हमें लगता है कि हमारा क़ीमती सामान सही सलामत है। लेकिन यहाँ तो कुछ और ही हो रहा है। हमारा बाइक और मोबाइल फ़ोन गार्ड की निगरानी में है लेकिन हमें नहीं पता था वह गार्ड और कैमरे केवल दिखाने के लिए हैं।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : नए कांग्रेस प्रभारी पर घमासान, बीजेपी ने लगाए गंभीर आरोप तो कांग्रेस ने…
Ranchi : प्रिंसिपल ने साध ली चुप्पी, गार्ड ने सीसीटीवी दिखाने से किया मना
बच्चों ने बताया हम दो दिन पहले ही परीक्षा देने आए थे और हमारा क़ीमती सामान डॉक्यूमेंट स्कूटी के अंदर ही था। लेकिन बाहर आने पर पता चला हमारा सामान और मोबाइल फ़ोन चोरी हो चुकी है। मौके पर छात्र ने कहा इस विषय पर जब हमने प्रिंसिपल से बात की तो प्रिंसिपल ने चुपी साध ली और गार्ड ने तो सीसीटीवी दिखाने से साफ़ मना कर दिया।
बच्चों ने हाथ जोड़कर विनती की और प्रिंसिपल से गुहार लगाया कि हमारा चोरी हुआ मोबाइल और बाइक हमें मिल जाए।
अलिशा रानी की रिपोर्ट–
Highlights
















