Saturday, September 27, 2025

Latest News

Related Posts

सदर अस्पताल परिसर में 55 करोड़ से अधिक की लागत से बन रहा 200 बेड से लैस ‘मॉडल अस्पताल’

सासाराम : सासाराम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगातार ढांचागत विकास किया जा रहा है। इसी के तहत सासाराम के सदर अस्पताल परिसर में 55 करोड़ से अधिक की लागत से 200 बेड का अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस मॉडल अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। लगभग 95 फीसदी से अधिक कार्य पूर्ण हो चुके हैं। आने वाले कुछ दिनों के बाद इसका लोकार्पण भी किया जाएगा। इस अस्पताल के बन जाने से स्थानीय मरीजों को काफी फायदा पहुंचेगी। एक ही परिसर में ओपीडी से लेकर ऑपरेशन थिएटर तक की सुविधा उपलब्ध होगी। डायलिसिस एवं तमाम तरह की जांच की भी सुविधा इस अस्पताल में कराई जाएगी। जिसको लेकर तमाम तरह के उपस्कर भी व्यवस्थित कर दिए गए हैं।

Goal 7 Bihar News, Jharkhand News & Live Updates

सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने भी इसका लिया जायजा

सिविल सर्जन डॉ. मणिराज रंजन ने भी इसका जायजा लिया है। यह कहे कि विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस इस मॉडल अस्पताल के बन जाने से स्वास्थ्य कर्मियों को भी एक बेहतर माहौल में काम करने का अवसर मिलेगा। विधानसभा चुनाव के आचार संहिता लागू होने से पहले ही इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा। बिहार मेडिकल सर्विसेज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन के द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने 14.98 करोड़ की लागत की ‘राजेंद्र प्रसाद बिहार गौरव उद्यान’ का किया शिलान्यास

सलाउद्दीन की रिपोर्ट

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe